योगी कैबिनेट का फैसला : मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने वालों को मिलेगी खास रियायत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 14, 2022

योगी कैबिनेट का फैसला : मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने वालों को मिलेगी खास रियायत


लखनऊ (मानवी मीडिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गौतमबुद्धनगर में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने वाली कंपनियों को कई तरह की सहूलियत व रियायतें देने के फैसले को मंजूरी दे दी गई। यह पार्क यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में 350 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है। यह प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क होगा। 

फैसले के मुताबिक मेडिकल डिवाइस पार्क’ में लगने वाली इकाइयों को पूंजीगत ब्याज सब्सिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, एयर कार्गो हैण्डलिंग चार्ज और फ्रेट इन्सेंटिव, ईपीएफ प्रतिपूर्ति, शून्य अपशिष्ट प्रोत्साहन, कौशल विकास, पेटेण्ट फाइलिंग शुल्क प्रतिपूर्ति, गुणवत्ता प्रमाणन प्रतिपूर्ति, लैण्ड लीज दर, उपयोगिता शुल्क में छूट, स्टाम्प ड्यूटी में छूट एवं विपणन सहायता दी जाएगी। 

439 करोड़ रुपये से बनेगा पार्क
इस निर्णय से मेडिकल डिवाइस विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा एवं इस क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा। परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। परियोजना की कुल लागत 439.40 करोड़ रुपये (भूमि की लागत को छोड़कर) होगी।


Post Top Ad