पानी समझ 8 महीने के भाई को पिला दिया डीजल, चली गई जान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 23, 2022

पानी समझ 8 महीने के भाई को पिला दिया डीजल, चली गई जान

नोएडा (मानवी मीडिया): नोएडा के छिजारसी में डीजल पीने से 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। 4 साल की बच्ची ने छोटे भाई को पानी की जगह गलती से डीजल पिला दिया, जो बोतल में रखा हुआ था। डीजल पीने के कुछ देर बाद बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में लव कुश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर बोतल में डीजल भर कर रखा था। रात के समय उनकी 4 साल की बेटी ने पानी समझकर डीजल को अपने 8 महीने के भाई कृष्णा को पिला दिया।

कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों को पता चला। वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल दौड़े। परिजन बच्चे को उपचार के लिए सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ले गए। यहां पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर बच्चे के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Post Top Ad

Responsive Ads Here