महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सिख समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 23, 2022

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सिख समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व सदस्य विधान परिषद बनाए जाने पर सिख समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विभिन्न गुरुद्वारा समितियों से डॉ गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह सेठी, सुरजीत सिंह सेठी, हरपाल सिंह जग्गी, मनमोहन सिंह, सेठी और महानगर मंत्री लखविंदर सिंह घई मंच पर उपस्थित रहे और स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुकेश शर्मा का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मुकेश शर्मा ने कहा कि उपस्थित सभी वरिष्ठ और सम्मानित जनों का का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूं। जब आप जैसे वरिष्ठ मंच पर और सामने बैठे हैं तो यह स्वागत कार्यक्रम नहीं है बल्कि मेरे लिए यह आपके आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर है। आप सबने जो आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं वह मुझे आगे और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा देगी।

पिछले 25 वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न धार्मिक आयोजनों  में सिख समाज के निरंतर सक्रिय योगदान से विभिन्न अवसरों पर आप से मिलता जुलता रहा हूं।

हाल ही में कोरोना के समय जब पूरा विश्व आपदा व संकट झेल रहा था तो सिख समाज ने सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए विभिन्न गुरुद्वारों में भोजन वितरण, वैक्सीनेशन कैंप के माध्यम से, अस्पतालों में मरीजों को सहयोग प्रदान करने के रूप में सेवा कार्य प्रबल रूप से संचालित किया गया। ऐसा सेवा व समर्पण भाव सिख समाज के आचरण मैं हमेशा से प्रबल रूप में विद्यमान रहा है।

 हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु नानक जी का भी विशिष्ट योगदान रहा है।

  गृहस्थ जीवन में रहते हुए किस प्रकार से खुद लालच और अहंकार को त्याग कर प्रेरणादाई जीवन व्यतीत कर सकता है इसकी प्रेरणा सिख समाज के माध्यम से निरंतर मिलती है। सिख गुरुओं के विचारों को हम लोग अपने आचरण में भी प्रयोग में लाते हैं।

 ऐसा ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   ने भी संदेश दिया कि राजनीति सत्ता को भोगने का साधन नहीं है अपितू अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के स्तर को ऊंचा उठाने और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का उद्देश्य है।

जो कार्य पिछले 65 वर्षों में नहीं हुआ उन कार्यों को मोदी जी ने 8 वर्ष में पूरा कर दिखाया और अब भारत विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है।

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से श्रद्धेय अटल जी के सपनों को साकार करते हुए लखनऊ में विकास कार्यों की नई गाथा लिखी जा रही है। आउटर रिंग रोड , ब्रह्मास्त्र मिसाइल निर्माण फैक्ट्री, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 निर्माण , विभिन्न क्षेत्रों में 10 फ्लाईओवर निर्माण कार्य से लखनऊ में बड़ा परिवर्तन आ रहा है और शीघ्र ही लखनऊ देश के  शीर्ष 5 शहरों में शुमार होगा।

उपस्थित समुदाय के साथ जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल जयकारा लगाकर मुकेश शर्मा ने उद्बोधन समाप्त किया

मीडिया प्रभारी प्रवीण  गर्ग ने बताया कि फेवर्स बैंकट हाल, आशियाना में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से  सतवीर सिंह आनंद, डॉक्टर अमरजोत सिंह, दिलजीत सिंह सेठी, गुरमीत सिंह सेठी , हरकीरत सिंह सेठी, गगन सेठी, गुरप्रीत सचदेवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे और बड़ी माला पहनाकर मुकेश शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।



Post Top Ad