लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ में आज दिनांक 29.06.2022 को 158 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 73 पुरूष एवं 85 महिला रोगी है। आज कुल 181 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए।
आज जनपद के आलमबाग-29, अलीगंज-29, सरोजनीनगर-19, चिनहट-16, रेडक्रास-11, सिल्वर जुबली-9, इन्दिरानगर-8, टूडियागंज-6, एन0के0 रोड-4, गोसाईगंज-3, मलिहाबाद-2, माल-2, ऐशबाग-1, काकोरी-1, मोहनलालगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-37, ट्रैवल-06, आई0एल0आई0-25, प्री-सर्जिकल-6, ए0एन0सी0-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।