कश्मीर में पर्यटकों के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 19, 2022

कश्मीर में पर्यटकों के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी


श्रीनगर (मानवी मीडिया): मौसम विभाग ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी कर किसानों को कृषि कार्यों और पर्यटकों को गुलमर्ग में डल झील पर नाव की सवारी और गुलमर्ग में केबल कार की सवारी से बचने के लिए कहा है। विभाग ने 19 और 20 मई को तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 19 मई से 23 मई तक कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और जम्मू और लद्दाख डिवीजनों के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसानों को सलाह दी जाती है कि वे उर्वरक के इस्तेमाल और सिंचाई सहित किसी भी तरह के रासायनिक स्प्रे से बचें। लोगों को गुलमर्ग में केबल कार और अन्य झीलों में नाव की सवारी से बचना चाहिए।

Post Top Ad