क्वाड सम्मेलन में शामिल होने 24 मई को टोक्यो जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 19, 2022

क्वाड सम्मेलन में शामिल होने 24 मई को टोक्यो जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली (मानवी मीडियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जापान के टोक्यो में क्वाड समिट के चौथे शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में भी हिस्सा लेंगे साथ ही भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने क्वाड समिट को लेकर कहा कि इस बैठक के जरिए वैश्विक नेताओं को समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा। चीन द्वारा पैंगोंग त्सो पर दूसरा पुल बनाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अरिंघम बागची ने कहा- “हमने इस पुल या दूसरे पुल पर रिपोर्ट देखी है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

गौरतलब है कि चीन पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पैंगोंग त्सो के आसपास के क्षेत्र में दूसरे पुल का निर्माण कर रहा है। अगर ये पुल बनकर तैयार हो जाता है तो इससे चीनी सेना को इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को जल्दी पहुंचाने में मदद मिलेगी। जब से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है, दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ भारत भी चीन बॉर्डर के पास सैन्य तैयारियों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलों, सड़कों और सुरंगों का निर्माण कर रहा है।


Post Top Ad