अब तक के मुख्य संक्षिप्त सामाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 18, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त सामाचार


लखनऊ( मानवी मीडिया)➡लखनऊ- होटल में लड़कियों के हंगामे के मामला,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR की दर्ज,होटल मालिक विकास रावत समेत 2 पर FIR,बंधक बनाकर जबरन सेक्स रैकेट चलाने का आरोप,कई दिनों तक होटल में रखा था- पीड़िता,इंदिरानगर के सुरेंद्रनगर स्थित होटल का मामला। 

➡लखनऊ- पॉलीटेक्निक चौरहे पर अवैध वसूली का मामला,टैक्सी और बस स्टैंड से अवैध वसूली का मामला,वांछित भानू प्रताप सिंह समेत 2 लोग गिरफ्तार,कई सालों से स्टैंडों से अवैध वसूली करता था,भानू प्रताप सिंह और उसका साथी राहुल अरेस्ट,गाज़ीपुर पुलिस ने स्टैंड संचालक को पकड़ा।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की कल प्रेस कॉन्फ्रेंस,यूपी की अर्थव्यवस्था के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस,वित्तीय समावेश गौरव दिवस पर कल प्रेस वार्ता,भाजपा मुख्यालय पर दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता।

➡लखनऊ- ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,मकान को भी आग ने चपेट में लिया,आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी,पुलिस और फायरब्रिगेड को दी सूचना,ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग का मामला।

➡नोएडा- 25 हज़ार के इनामी बदमाश नीटू अरेस्ट,पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल,लूट के 1.15 लाख रुपए भी बरामद किए,तंमचा,चोरी की बाइक भी मौके से बरामद,10 अप्रैल को नीटू गैंग ने की थी 8 लाख की लूट,2 बदमाशों के साथ कल हुई थी मुठभेड़,फेज़ 2 के सेक्टर 80 ककराला पुश्ता पर हुई मुठभेड़।

➡देवरिया- भाइयों से ससुर की हत्या कराने का मामला,3 दिन से शव को रखकर प्रदर्शन जारी,3 दिनों से नहीं हो पाया अंतिम सस्कार,घर में शव रख कर परिजन कर रहे प्रर्दशन,बहु पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग ,पुलिस ने बहू पर नहीं दर्ज की एफआईआर,महुआडीह पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश,मामूली विवाद में बहू ने ससुर की हत्या की थी,बहू ने भाईयों को बुलाकर ससुर की थी हत्या,महुआडीह के देवरिया नकछेद गांव का मामला।

➡उन्नाव- युवक की पिटाई के बाद जमकर हंगामा,सादी वर्दी में सिपाही ने युवक को पीटा,नाराज स्थानीय लोगों ने किया हंगामा,सूचना पर पहुंचे दारोगा-सिपाहियों से भी हाथापाई की,सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी को घेरा,युवक को चौकी में पिटाई के बाद बवाल,भीड़ खदेड़ने के दौरान पुलिस ने बरसाई लाठियां,भीड़ के सामने ही युवक को चौकी में पीटा,कोतवाली उन्नाव के शेखपुर नहर का मामला।

➡कानपुर- भव्य रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ,विश्व हिंदू परिषद ने किया आयोजन,भगवा ध्वज पूजन के साथ रामोत्सव शुरू,5 वाद्ययंत्र की ध्वनि गूंज के साथ कार्यक्रम शुरू,पुष्पक विमान स्वरूप मंच में सवार 2100 राम,राम स्वरूप बालक बने आकर्षण का केंद्र,साध्वी ऋतम्बरा,रामविलास वेदांती मंच पर मौजूद,भैयाजी जोशी और मंत्री मिलिंद परांडे मौजूद।

➡कानपुर- विश्व हिंदू परिषद के "रामोत्सव" कार्यक्रम का समापन,प्रभु श्री राम की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन,साध्वी ऋतंभरा प्रज्ञा और रामविलास वेदांती रहे मौजूद,भैयाजी जोशी और मंत्री मिलिंद परांडे भी रहे मौजूद,पुष्पक विमान में सवार प्रभु श्रीराम आकर्षण का केंद्र रहे,मंच में विराजमान 2100 बाल स्वरूप राम आकर्षण का केंद्र।

➡सीतापुर- 13 दिन से लापता किशोरी का कोई सुराग नहीं,पेपर देने स्कूल गई छात्रा अचानक हुई थी लापता,शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,पीड़ित पिता के फोन पर अनजान कॉल आई थी,फोन पर बच्चे के सुरक्षित होने की बात कही थी,थाना रामकोट कस्बे से लापता हुई थी लड़की।

➡एटा- छेड़छाड़ के आरोप में युवक की जमकर पिटाई,युवक पर छेड़खानी और चेन तोड़ने का आरोप,स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की,बच्चे के पिटता देख मां लोगों से लगाती रही गुहार,मौजूद लोगो से मदद की गुहार लगाती रही मां,युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,नगर क्षेत्र के काली मंदिर के पास की घटना।

➡पीलीभीत- मामूली विवाद में मारपीट और पथराव,घर में घुसकर मारपीट और पथराव किया,महिलाओं से छेड़छाड़ करने का भी आरोप,शोरूम में भी तोड़फोड़ करने का लगा आरोप,पथरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने 4 नामजद और 3 पर मुकदमा दर्ज,पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज देहात का मामला।

➡बुलंदशहर- इंसाफ के लिए बीमार व्यक्ति ने लगाई गुहार,गले में तख्ती डाल व्यक्ति ने लगाई गुहार,तख्ती पर लिखा मृत्यु के इंतजार में जिंदा हूं,पुलिस पर मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने का आरोप,गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है पीड़ित व्यक्ति,बुलंदशहर के देवीपुरा का निवासी है पीड़ित उमेश।

➡बलिया- 12 लोंगो से भरी नाव घाघरा नदी में पलटी,सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,खेत से काम करके लौट रहे थे किसान-पुलिस,जानकारी होते ही पुलिस के गोताखोर पहुंचे थे,सहतवार के महाराजपुर चट्टी के ठीक पास की घटना।

➡बरेली- साईं मंदिर में दबंगों ने 2 युवकों को पीटा,सपा नेता पर मारपीट करने का आरोप,मंदिर में दर्शन करने आए युवकों की पिटाई,दोनो युवकों पर एक्सीडेंट करने का आरोप,मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई,बारादरी थाना क्षेत्र के साईं मंदिर की घटना।

➡पीलीभीत- सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत,कार ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर,हादसे में घायल को अस्पताल में किया भर्ती,कार से 2 लाख की नगदी और तमंचा बरामद,बिलसंडा के चपरौआ गांव के पास का मामला।

➡मिर्ज़ापुर- डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत,15 लोग बीमार, सीएचसी में इलाज जारी,CMO के मुताबिक सभी की हालत ठीक,दूषित पानी से डायरिया फैलने की आशंका,लालगंज सीएचसी क्षेत्र का मामला।

➡बाराबंकी- बाइक सवार और साइकिल सवार की भिड़ंत,बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा चौकी क्षेत्र का मामला।

➡बाराबंकी- किसान की थ्रेसर में फंसने से दर्दनाक मौत,गेहूं की मड़ाई करते समय दर्दनाक हादसा,थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत,कोतवाली फतेहपुर के ग्राम बैसडा की घटना।

➡अमेठी- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत,दूसरा युवक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,अमेठी के डेढ़पसार गांव के पास की घटना।

➡मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई,पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी,शहर के गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के पास की घटना।

➡जौनपुर- जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया,बुलडोजर से हटवाकर कब्जा मुक्त कराया,पुलिस चौकी के लिए आवंटित थी जमीन,सरायख्वाजा पुलिस ने की कार्रवाई।

➡बलिया- हथौज गांव में लगी भीषण आग,लगभग 40 बीघा फसल जलकर राख,दमकल न पहुंचने पर किसानों में आक्रोश,सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- चंपावत विधानसभा उम्मीदवार होंगे CM धामी,बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सीट पर लगाई मुहर,उत्तराखंड की चंपावत सीट पर उपचुनाव होगा,चंपावत से CM पुष्कर सिंह धामी होंगे उम्मीदवार,पुष्कर धामी को 6 महीने में बनना होगा विधायक,चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी जल्द देंगे इस्तीफा,कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद होगा उपचुनाव,कैलाश ने सीट खाली करने का दिया था प्रस्ताव,खटीमा सीट से सटा है चंपावत विधानसभा क्षेत्र।

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी,जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की पुष्टि की गई,स्पेशल कमिश्नर क्राइम ने जांच सौंपे जाने की पुष्टि की,जांच के लिए स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव पहुंचे,रविन्द्र यादव ने डीसीपी उषा रंगरानी से बातचीत की।

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी मामले में आरोपियों की होगी पेशी,आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किए जाएंगे,दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को किया है गिरफ्तार,14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट लाया गया,थोड़ी देर में सभी आरोपियों को पेश किया जाएगा।

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी हिंसा मामले से जुड़ी खबर,जहांगीरपुरी हिंसा में 6 और गिरफ्तार,2 नाबालिग लड़के भी पकड़े गए,मामले में अबतक 20 लोग गिरफ़्तार,3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद की गईं।

➡दिल्ली- सम्पत्तियों पर बुलडोज़र चलाने के खिलाफ याचिका,जमीअत उलमा-ए-हिन्द की सुप्रीम कोर्ट में याचिका,यूपी,एमपी,गुजरात में बुलडोज़र के ख़िलाफ़ याचिका।

➡दिल्ली- लखीमपुर हिंसा मामले से जुड़ी खबर,आशीष मिश्रा की जमानत पर कल फैसला,सुप्रीम कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा,जमानत को रद्द करने की मांग की गई

➡लखनऊ- 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विभागों का होगा प्रजेंटेशन, मुख्यमंत्री योगी सभी विभागों की लेंगे प्रजेंटेशन, 18 अप्रैल को सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रजेंटेशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग भी शामिल,19 अप्रैल को चिकित्सा-स्वास्थ्य का प्रस्तुतिकरण, 20 तारीख को ग्राम विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन होगा, 21 अप्रैल को नगरीय विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन, 22 को शिक्षा माध्यमिक, उच्च शिक्षा का प्रजेंटेशन, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से एक सप्ताह के भीतर 100-दिवसीय कार्य योजना मांगी थी

➡लखनऊ- आज सुभासपा की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी,  ओमप्रकाश राजभर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया, चारबाग स्थित रविंद्रालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक, 2022 के चुनाव की समीक्षा करेगी सुभासपा, बैठक में 2024 की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

➡लखनऊ- आज विश्व धरोहर दिवस पर निःशुल्क प्रवेश, सभी स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा, धरोहरों के प्रति जागरुक करने के लिए फैसला, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने निःशुल्क का फैसला लिया, ताजमहल समेत सभी स्मारकों को किया निशुल्क, इस दिन कोई टिकट लागू नहीं होगी, विश्व धरोहर दिवस के मौके पर किया जा रहा

➡लखनऊ- आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे शुभारंभ, लखनऊ के 1090 चौराहा से करेंगे शुभारंभ, 18-24 अप्रैल तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

➡लखनऊ-लखनऊ में 18 को नहीं बुक कर सकेंगे ओला व ऊबर कैब, किराया बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे चालक, ओला और ऊबर कैब चालकों के संगठन आइएसीडीए की मांग

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी की अर्थव्यवस्था के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस, वित्तीय समावेश गौरव दिवस पर आज प्रेस वार्ता, भाजपा मुख्यालय पर दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गोली, दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, पकड़े गए बदमाशों से लूट की कैब बरामद,  दो तमंचे जिंदा कारतूस और चाकू बरामद, कैब लूट के मामले में चल रहे थे फरार, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, बीटा टू थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट के पास मुठभेड़। 

➡एटा- पटियाली गेट चौकी पुलिस ने व्यक्ति को पीटा, चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने व्यक्ति को पीटा,  व्यक्ति को घसीटते,पिटाई करते वीडियो वायरल, महिला पति को छुड़ाने के लिए लगाती रही गुहार, पुलिस ने 151 में चालान कर किया, कोतवाली में बंद, 3 दिन पूर्व भी अन्य महिलाओं ने लगाया था आरोप, चौकी इंचार्ज विजय सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप, युवक पर गांजा पीकर कर बदसलूकी का आरोप, पत्नी और बच्चों के साथ बदायूं जा रहा था युवक, एटा की कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

➡मुरादाबाद- जिले में शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों कहासुनी, तेज आवाज में DJ बजाने पर हुई थी कहासुनी, दोनों समुदायों के युवा आये आमने सामने, जिला प्रशासन की सूझबूझ से नहीं हुई घटना, पुलिस ने दोनों पक्षों समझा बुझाकर हटाया, जिले की शोभायात्रा भी सकुशल हुई संपन्न, सदर क्षेत्र के लाल मस्जिद वाली का मामला

➡देवरिया- अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई,  पोल पर लगा ट्रांसफार्मर कार के ऊपर गिरा, ट्रांसफार्मर गिरने से कार में लगी भीषण आग,  दो बाइक सवार युवक भी चपेट में आये, एक युवक की जलने से मौत,दूसरा घायल, हादसे में बाइक भी जलकर हुई खाक, एक दुकान में भी लगी भीषण आग, दुकान मालिक महिला भी हुई घायल,  लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,  गौरीबाजर के बरारी गांव के पास की घटना

➡ग्रेटर नोएडा- बदमाशों ने ओला कैब चालक को लूटा,  तमंचे के बल पर कैब लूटकर हुए फरार, दिल्ली से परी चौक के लिए बुक की थी कार, दिल्ली से बुक कराकर लाए थे चार बदमाश,  नॉलेज पार्क के कैलाश हॉस्पिटल की घटना 

➡ललितपुर- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक बुजुर्ग की मौत, एक दर्जन लोग घायल, जिला अस्पताल में सभी को किया गया भर्ती, शादी समारोह में जाते समय हुआ हादसा, एनएमबी कॉलेज के पास हाईवे की घटना

➡रायबरेली- एनटीपीसी परियोजना के ब्वॉयलर में लीकेज, अचानक लीकेज होने से चौथी यूनिट की बंद, यूनिट बंद होने से परियोजना में बिजली उत्पादन होगा कम, कल ब्वॉयलर में लीकेज होने से की गई थी बंद,  एनटीपीसी परियोजना में कुल 6 यूनिट हैं

➡अमेठी-बोलेरो और ट्रक की आपस में भीषण टक्कर, बोलेरो सवार 6 लोगों की मौत,4 लोग घायल, घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, बोलेरो सवार बारात से घर जा रहे थे मुंशीगंज, गौरीगंज क्षेत्र के सगरा बाबूगंज के पास की घटना

➡बरेली-लकड़ी खरीदने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट,लूट का आरोप, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, 95 हजार रुपए लूटने का भी लगाया आरोप, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के डोहरिया फाटक की घटना

➡बरेली- आतंकियों से मुठभेड़ में बरेली का जवान शहीद, 2014 में 9 राजपूत रेजिमेंट में हुए थे भर्ती, श्रीनगर के गुरेज सेक्टर में हुए थे शहीद, आज आएगा शहीद सौरभ राणा का पार्थिव शरीर, 

इज्जतनगर के सनसिटी विस्तार निवासी थे 

➡अमरोहा- अमरोहा जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की, दिल्ली दंगे के बाद कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, गजरौला थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

➡बरेली-तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की टक्कर, हादसे में कार के परखच्चे उड़े,2 लोग घायल, पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, नवाबगंज क्षेत्र के रानीगंज गांव की घटना

➡ललितपुर- तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई एक की मौत,दो लोग गंभीर घायल, सड़क पर आवारा जानवर आने से हादसा, शादी समारोह में जाते समय हादसा, बानपुर क्षेत्र के छिल्ला गांव की घटना

➡कानपुर- तेज रफ्तार वैन और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत,7 गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल में किया रेफर, घाटमपुर ब्लॉक क्षेत्र के सामने हुआ हादसा

➡लखनऊ- विकासनगर में दो कारें आपस में टकराईं, हादसे में 2 लोग मामूली रूप से घायल, भाग रहे एक कार चालक को लोगों ने पकड़ा, अलीगंज थाना क्षेत्र के चर्च रोड की घटना। 

➡लखनऊ- अमेठी गौरीगंज भीषण सड़क हादसे का मामला, सीएम ने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया, घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश। 

➡उन्नाव- सादी वर्दी सिपाही के मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, सिपाही की तहरीर पर 10 नामजद पर केस दर्ज, सदर कोतवाली में 10 नामजद, 10-15 अज्ञात पर केस, दबिश देकर 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, सिपाही जितेंद्र द्वारा युवक को पीटने पर हुआ था हंगामा, सादी वर्दी में सिपाही के साथ मारपीट और कपड़े फाड़े थे, चौकी में युवक को बंदकर पीटने के बाद उग्र हुई थी भीड़, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के शेखपुर नहर का मामला।

➡बलिया- 14 लोंगो से भरी नाव घाघरा में पलटने का मामला, 1 किशोरी अभी भी लापता,गोताखोरों का प्रयास जारी, SDRF से ली जाएगी मदद-पुलिस अधीक्षक, SDRF टीम जल्द ही पहुंचेगी बलिया-पुलिस अधीक्षक, हमारे गोताखोरों का प्रयास अभी भी जारी-पुलिस अधीक्षक, सहतवार के महाराजपुर चट्टी के ठीक पास की घटना।

➡चंदौली- शिक्षक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पर लगाया आरोप, कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार में शिक्षक हैं दीपक सिंह, निरीक्षण में खास लोंगों पर नहीं होती कार्रवाई-दीपक सिंह, 3 शिक्षकों पर एबीएसए ने नहीं की कार्रवाई- दीपक सिंह, एबीएसए ने मुझे निलंबित कर दिया- दीपक सिंह, शहाबगंज बीआरसी कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार का मामला।

➡गोरखपुर- रजिस्ट्री,RTO कार्यालय में भ्रष्टाचार मामला, मामले में जिलाधिकरी ने की थी कार्रवाई, कैंट-शाहपुर पुलिस ने 3 बिचौलियों को पकड़ा था, मामले में उप निबंधक चकमा देकर फरार, तहसीलदार सदर की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, मामले में दोनों थानों में दर्ज हुआ था केस। 

➡बागपत- महिला और उसके जानकार की डंडों से पिटाई, एक व्यक्ति ने दो भतीजों के साथ मिलकर की पिटाई, घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार, रमाला के किरठल गांव की तीन दिन पहले की घटना।

➡बुलंदशहर- 3 साल की बच्ची के साथ ताऊ ने किया रेप, घर में अकेली लड़की को पाकर किया रेप, मां-बाप को देखकर आरोपी ताऊ मारपीट कर भागा, FIR दर्जकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा, अनूपशहर गांव में बच्ची के साथ हुआ रेप। 

➡कानपुर- भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, बारातियों से भरी वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, भीषण टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़े, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत,8 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घाटमपुर ब्लॉक के सामने हुआ दर्दनाक हादसा। 

➡आगरा- विश्व धरोहर दिवस आज मनाया जा रहा, आज ताजमहल सहित सभी स्मारकों में मुफ्त प्रवेश, फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी का होगा आयोजन, भजन सम्राट अनूप जलोटा सुरमई संध्या सजाएंगे, शाम को पंचमहल पर सुरमई संध्या सजाएंगे। 

➡बुलंदशहर- नरसैना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर लुटेरे लियाकत को लगी पुलिस की गोली, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, एक फरार, तमंचा और जिंदा-खोखा कारतूस हुई बरामद, नरसैना पुलिस की जंगलों में हुई मुठभेड़। 

➡उन्नाव- युवक का अपहरण कर मांगी गई फिरौती, फसल रखवाली के लिए खेत गए युवक का अपहरण, पिता के मोबाइल पर मैसेज कर 2 लाख की फिरौती मांगी, पिता ने थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR, मौरावां थाना क्षेत्र का मामला। 

➡फिरोजाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी फायरिंग बदमाश के पैर में लगी गोली, गोली मारकर लूटने की घटना को दिया था अंजाम, पकड़े गए बदमाश पर दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज,  थाना उत्तर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़। 

➡गोंडा- भाजपा नेता के घर सुतली बम से हमला, सुतली बम से हमले के साथ की गई फायरिंग, बम से हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे लोग, मोहल्ला महारानीगंज से सभासद हैं उर्मिला, कोतवाली नगर के रानी जोत बड़गांव का मामला।

➡बुलंदशहर- मोटर रिपेयरिंग की फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या, सिर पर लाठी डंडों से वारकर की गई निर्मम हत्या, घटना के वक्त फैक्ट्री में 3 अन्य सुरक्षाकर्मी थे मौजूद, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनकुटी के पास की घटना।

➡बिजनौर- सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला तेंदुआ, अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की हुई मौत, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कब्जे में लिया, कोतवाली देहात के मखवाड़ा हाईवे का मामला। 

➡रामपुर- जन्म प्रमाणपत्र,दो पेन कार्ड रखने का मामला, सपा नेता आज़म खान की सुनवाई आज, MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई आज, भाजपा नेता आकाश हनी ने दर्ज कराया था केस। 

➡पीलीभीत- रोक के बाद भी बार बालाओं का अश्लील डांस, बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर बरसे नोट, पुलिस के संरक्षण में निजी कार्यक्रम में डांस, दियोरिया इलाके के सिधौरा गांव का मामला।

➡सोनभद्र- स्कूटी और बुलेट की आमने सामने टक्कर, स्कूटी सवार घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, बीजपुर के सिरसोती के नकटू जंगल के पास हादसा।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री का 3 दिवसीय गुजरात दौरा आज से, आज से 3 दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, आज शाम कमांड और कंट्रोल स्कूल का लेंगे जायजा, गांधी नगर के कमांड और कंट्रोल स्कूल का लेंगे जायजा, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी दंगों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मुख्य न्यायाधीश के समक्ष एक पत्र याचिका दायर, दिल्ली के वकील ने लिखी CJI को चिट्ठी, SC से जहांगीरपुरी दंगों की निष्पक्ष जांच की मांग, SC के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने की मांग।

➡दिल्ली- ओला-उबर- टैक्सी- ऑटो- मिनी बसों की आज हड़ताल, बढ़ती तेल कीमतों के बीच किराया बढ़ाने की मांग, ऑटो, टैक्सी,कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन ने हड़ताल बुलाई, रिक्शा संघ की तरफ से सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की, दिल्ली में 90,000 ऑटो और 80,000 टैक्सी हैं रजिस्टर्ड। 

➡दिल्ली- दिल्ली समेत 7 राज्यों में हिंसा का मामला, रामनवमी और हनुमान जयंती पर हिंसा मामला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग, याचिका में हिंसा की NIA से जांच कराने की मांग। 

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी पहुंची दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम, हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, सबूतों को जुटाने की तलाश करेगी फॉरेंसिक टीम, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच कर रही जांच।

➡दिल्ली- CNG के दाम में बढ़ोतरी को लेकर आज हड़ताल, ऑटो यूनियन की दिल्ली में आज हड़ताल, दिल्ली सीएम आवास पर ऑटो यूनियन का प्रदर्शन केंद्र-केजरीवाल, सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन। 

➡दिल्ली- 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, यात्रा के लिए 33795 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, कोविड के कारण 2 साल बाद यात्रा हो रही शुरू। 

➡दिल्ली- लखीमपुर हिंसा मामले में SC का फैसला आज, आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला आज, जमानत को रद्द करने की मांग पर फैसला आज।

Post Top Ad