योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदीसमेत पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 13, 2022

योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदीसमेत पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश में हुई भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री योगी को शुभकामनाए दी. पीएम ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया और लिखा कि “आज योगी आदित्यनाथ  से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

आज यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री दिल्ली के दौरे पर है और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं. इस क्रम में सबसे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने बीएल संतोष से मुलाकात की फिर वहां से उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. सीएम योगी अंत में प्रधानमंत्री आवास पर गए और पीएम से मिले जहाँ पर पीएम मोदी ने सीएम को भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई दी है.बता दे कि जनमत भाजपा के पक्ष में आने के बाद से प्रदेश में सरकार गठन को लेकर लगातार विचार विमर्श चल रहा है. इसी कड़ी आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की.
गौरतलब है की भाजपा ने प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है, भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी बनकर उभरी है जिसने 1985 के बाद पहली बार लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. संभव है कि नई सरकार का गठन होली के महापर्व के बाद हो.

Post Top Ad