गोवा में इस दिन होगा सरकार का गठन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 13, 2022

गोवा में इस दिन होगा सरकार का गठन


 पणजी (मानवी मीडियागोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को नई विधान सभा बुलाने का आह्वान किया है. राजभवन की ओर से जारी पत्र में यह बात कही गई है.

सीएम सावंत ने दिया इस्तीफा

बता दें कि बीते शनिवार को ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद संवैधानिक तौर पर नई सरकार का गठन होना है और राज्यपाल को विजयी दल को शपथ के लिए बुलाना है. 

राज्य में पार्टी की जीत

बीते शनिवार ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पद से इस्तीफा दिया. सावंत की पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) हाल ही में आए चुनाव नतीजों में 40 सदस्यीय विधान सभा में 20 सीट जीतकर राज्य में अकेली सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी.

भाजपा ने ठोंका सरकार बनाने का दावा

राज्य में बीजेपी बहुमत से 1 सीट दूर रह गई. लेकिन 3 निर्दलीय और महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 2 विधायकों के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है. गोवा में पहली बार आम आदमी पार्टी के दो प्रत्‍याश‍ियों ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली है.

Post Top Ad