अब स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थयात्रियों के पैकेज में ए.सी. की सुविघा हुई उपलब्ध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 29, 2022

अब स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थयात्रियों के पैकेज में ए.सी. की सुविघा हुई उपलब्ध


लखनऊ (मानवी मीडिया)अब स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थयात्रियों के लिये ए.सी. की सुविघा हुई उपलब्ध। स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा पैकेज ए.सी. व नॉनएसी सुविधा पाने के लिये आगरा एवं बुन्देलखण्ड के क्षेत्रों से अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी कारीडोर देखने का सुनहरा मौका एवं गंगासागर से होते हुए जगन्नाथ पुरी तक की यात्रा की योजना तैयार कर ली गयी है जिसकी बुकिंग 30.03.2022 से प्रारम्भ कर दी गयी है। *आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, झांसी, जालौन एवं उरई क्षेत्र* के यात्रियों की बढ़ती मॉंग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआत 23.04.2022 से है। गत मार्च माह में लगभग 2400 यात्रियों ने उक्त तीर्थस्थलों के दर्शन की यात्रा की थी। यह ट्रेन दिनांक 23.04.22 से 01.05.22 तक संचालित की जा रही है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, आदि धार्मिक स्थलों के लिये संचालित की जा रही है।

Post Top Ad