अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 29, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- मंत्रियों के यहां महिलाओं की तैनाती को लेकर फैसला पलटा,महिला कर्मचारियों को वापस सचिवालय बुलाया गया,निजी सचिव, APS और समीक्षा अधिकारी वापस बुलाए गए,मंत्रियों के स्टाफ में महिलाओं की तैनाती से मचा था बवाल,सचिवालय प्रशासन ने महिला तैनाती का फैसला वापस लिया।

➡लखनऊ- CM ऑफिस में मेरठ की महिला ने किया फोन, सीएम ने महिला की समस्या का लिया संज्ञान, महिला ने हिन्दी प्रवक्ता की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, महिला को मेरठ का कॉलेज आवंटित किया गया था,  नियुक्ति पत्र के बाद भी नहीं हो रही थी ज्वॉइनिंग, महिलाओं के लिए योगी सरकार संवेदनशील, फोन कॉल पर महिला की समस्या का समाधान, महिला को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश, मेरठ के अफसरों को समस्या के निष्तारण के आदेश।

➡लखनऊ- सभी मंत्रियों को कार्यालय के लिए कमरे आवंटित, सचिवालय में सभी मंत्रियों को कार्यालय आवंटित, कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को कमरे आवंटित, राज्य मंत्रियों को भी कार्यालय आवंटित किए गए, बापू भवन में सभी को कार्यालय आवंटित किए गए। 

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, हम प्रदेश में जातीय जनगणना चाहते है-राजभर, पत्रकार आयोग का यूपी में गठन हो- राजभर, हम मजबूती से बीजेपी का सामना करेंगे-राजभर, सपा गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है-राजभर।

➡लखनऊ- स्कूटर इंडिया लिमिटेड में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, स्कूटर इंडिया लिमिटेड में मीडिया के प्रवेश पर रोक, सरोजनी नगर में है स्कूटर इंडिया लिमिटेड।

➡लखनऊ- पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ऑटो लिफ्टर, कब्जे से चोरी की 4 बाइकें बरामद हुई, आशियाना पुलिस ने सोनू को अरेस्ट किया।

➡मिर्जापुर- न्याय के लिए भटक रही वृद्ध पीड़ित महिला, पति के हत्या के मामले में मांग रही न्याय, महिला ने मकान मालिक पर लगाया हत्या का आरोप, पति की हत्या को पुलिस बता रही है आत्महत्या, शहर कोतवाली के सिपाही का ऑडियो वायरल, पीड़ित महिला को दे रहा है लाखों रुपए का ऑफर, मिर्जापुर के शहर कोतवाली के पीछे का मामला। 

➡वाराणसी- वाराणसी में दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी, बुजुर्ग महिला के सोने का कंगन,अंगूठी उड़ाई, टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस का जवान बताया, सरकार का आदेश बताकर कंगन,अंगूठी उतरवाई, बाइक पर सवार होकर टप्पेबाज हुए फरार, भेलूपुर के दुर्गाकुंड चौकी के पास का मामला।

➡बांदा- महिला समेत 4 बच्चों के अपहरण के साजिश का खुलासा, पुलिस ने महिला सहित 2 सहयोगियों को किया गिरफ्तार, विपक्षियों से पैसा वसूलने के लिए महिला ने रची साजिश, मोबाइल बंद कर बच्चों सहित लुधियाना में छुपी थी महिला, जसपुरा थाना के भाथा गांव का मामला।

➡वाराणसी- CP वाराणसी ने थाना प्रभारियों को दी चेतावनी, जन शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती पर दिखाई सख्ती, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण को जारी किए गए निर्देश, सारनाथ, कोतवाली, रामनगर के प्रभारी को चेतावनी, भेलूपुर, लक्सा, मंडुवाडीह, शिवपुर के प्रभारी को चेतावनी।

➡बहराइच- चीनी मिल और रेलवे विभाग में तनातनी, रेलवे  ने IPL चीनी मिल का बंद किया रास्ता, जमीन का किराया नहीं देने पर रोका रास्ता, रेलवे ने गड्ढा खुदवाकर मिल का रास्ता बंद किया, जरवल रोड के आईपीएल शुगर मिल का मामला।

➡प्रयागराज- पुलिस ने युवक के हत्या का किया खुलासा, बदमाश राजा पांडेय ने सुपारी देकर कराई हत्या, पेचकस से गोदकर की गई थी निर्मम हत्या, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रयागराज के करछना इलाके का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर कोतवाली में बीकेयू के धरने का मामला, बीकेयू नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर धरना समाप्त, पुलिस के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त, शहर कोतवाली में बीकेयू कार्यकर्ताओं ने दिया था धरना।

➡अलीगढ़- अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग, आधा दर्जन मवेशी आए आग की चपेट में, आग में जलने से एक मवेशी की मौत, आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, बन्नादेवी के अशोक बिहार कॉलोनी का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- दादरी तहसील के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही,सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला,सरकारी चारागाह की ज़मीन पर है अवैध कब्जा,कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,तहसील के अधिकारियों ने नहीं लिया एक्शन।

➡बाराबंकी- एंबुलेंस मामले में अलका राय,शेषनाथ राय गिरफ्तार, मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मुहैया कराने का है आरोप, गैंगेस्टर एक्ट के मामले में दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, जहांगीराबाद में पूछताछ के बाद लाया गया देवा कोतवाली।

➡गोंडा- व्यक्ति ने चचेरे भाई की पीटकर की हत्या, बाइक के शॉकर से पीटकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, करनैलगंज के कुरैशी मस्जिद के पास का मामला।

➡फतेहपुर- शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, लगभग 10 घर आए आग की चपेट में, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे, ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, मलवा के मीरपुर गाँव का मामला।

➡रायबरेली- रायबरेली में सफाईकर्मियों की मौत का मामला, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और लेबर सप्लायर पर केस, मामले में नरेंद्र तोमर और शेर सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, रायबरेली के शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा। 

➡बरेली- बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों पर चला BDA का बुलडोजर, रामगंगा नगर में BDA ने कब्जे खाली कराए, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ BDA का एक्शन, बिथरी चैनपुर के बिचपुरी चंदपुर में कार्रवाई। 

➡गोंडा- नाबालिग लड़के ने 4 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, टॉफी के बहाने बच्ची को घर में लाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को किया गिरफ्तार, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡सोनभद्र- महिला का पेड़ से लटकता मिला शव, महिला के साथ दुष्कर्म की जताई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुकृत चौकी अंके चहलवा जंगल का मामला।

➡जौनपुर- महिला से दिनदहाड़े चेन लूट की वारदात, बदमाशों ने असलहा दिखाकर गोल्ड चेन लूटी, नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर का मामला।

➡संभल- दो पक्षों में हुई फायरिंग का मामला, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, फायरिंग में दर्जनों लोग हुए थे घायल, कैला देवी थाना के मूसापुर गांव का मामला।

➡बरेली- रामगंगा नगर में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, बुलडोजर से 6570 वर्ग मीटर को कराया कब्जा मुक्त, बिथरी चैनपुर थाना के बिचपुरी चंदपुर में हुई कार्रवाई।

➡महोबा- युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप, शहर कोतवाली के न्यू सिटी कॉलोनी का मामला।

➡प्रयागराज- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, मामले में 4 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई।

➡फ़िरोज़ाबाद- ट्रेन की चपेट में  आने से महिला की मौत, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिरोजाबाद के चंद्रवार गेट रेलवे लाइन का मामला।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा में, सपा की मीटिंग में नहीं शामिल हुए शिवपाल, लखनऊ में हुई गठबंधन दलों की मीटिंग, आज हम कुछ नहीं बोलेंगे-शिवपाल यादव।

➡कौशांबी- बाइकों की टक्कर में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज थाना के असवां मोड़ का मामला।

➡कानपुर देहात- युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोगनीपुर के चौरा बाजार के पास का मामला।

➡नोएडा- लोन दिलाने के नाम पर व्यक्ति से 2.27 लाख की ठगी, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगों ने लिए 2.27 लाख रुपए, पीड़ित व्यक्ति ने सेक्टर 63 थाने में दर्ज कराई शिकायत।

➡बलिया- संस्कृत पेपर के सॉल्व कॉपी के मिलने का मामला, यूपी बोर्ड के संस्कृत की सॉल्व कॉपी हुई थी वायरल, पुलिस ने मामले में 2 युवकों को किया गिरफ्तार।

➡गाजीपुर- एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को किया गिरफ्तार,घूस लेते हुए दारोगा को रंगेहाथ किया गिरफ्तार,जमानिया थाने में तैनात है दारोगा अनिल सिंह,विवेचना में से नाम निकलवाने पर मांगी थी घूस।

➡दिल्ली- जल शक्ति के क्षेत्र में यूपी बना नम्बर वन, वॉटर मैनेजमेंट में यूपी को शीर्ष स्थान मिला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया पुरस्कृत, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला पुरस्कार।

Post Top Ad