एक के साथ दूसरी बोतल फ्री, भारी छूट ठेके पर लगी लंबी कतारें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 14, 2022

एक के साथ दूसरी बोतल फ्री, भारी छूट ठेके पर लगी लंबी कतारें


 नई दिल्ली (मानवी मीडियादेश की राजधानी दिल्ली में शराबों की दुकानों पर पिछले कुछ दिनों से लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ठेकों के बाहर शराब पीने वालों की लंबी कतारें इसलिए देखी जा रही है क्योंकि कुछ दुकानों ने कई ब्रांड की शराब पर छूट की पेशकश की हुई है. इससे दिल्ली में शराब की कीमतों में 35 फीसदी तक की गिरावट हुई है. दिल्ली की नई उत्पाद नीति ने विक्रेताओं को छूट देने की अनुमति दी है, जिस कारण ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है.

मार्च के अंत तक खत्म करना होगा स्टॉक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्त वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण होगा. आबकारी विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शादी के मौसम और सप्ताहांत जैसे कई अन्य कारणों से कतारें लंबी देखी गई. शराब कारोबार के एक जानकार ने बताया कि रेट में कटौती से लोगों ने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी. कई विक्रेता ग्राहकों को लुभाने के लिए बाई वन गेट वन का भी ऑफर दे रहे हैं.

शराब विक्रेता दे रहे हैं 30-40% तक की छूट

दिल्ली में शराब के दाम कम होने से दुकानों पर न केवल शहर के लोगों की भीड़ जमा हो रही है, बल्कि पड़ोसी गुरुग्राम और नोएडा के लोग भी यहां शराब लेने आ रहे हैं. आपको बता दें कि नई नीति के तहत खुदरा विक्रेता न केवल 30-40% की छूट की पेशकश कर रहे हैं, बल्कि वे कई शानदार ऑफर भी लेकर आ रहे हैं, जिनकी पहले अनुमति नहीं थी. आबकारी विभाग ने नई नीति के तहत केवल अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया है.

नई आबकारी नीति के तहत शहर 849 नई दुकानें खोलने की बात

दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया है और नीलामी के जरिए जोनल आधार पर लाइसेंस आवंटित किए गए हैं. हालांकि कुल 849 नई शराब की दुकानें खुलने वाली थीं, लेकिन अब तक 600 से कम ने काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही 50 और दुकानें खुलने की उम्मीद है.


Post Top Ad

Responsive Ads Here