रेलवे स्टेशन पर इस माह कोविड जांच अभियान चलेगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 12, 2022

रेलवे स्टेशन पर इस माह कोविड जांच अभियान चलेगा


लखनऊ:(मानवी मीडिया)  रेलवे स्टेशन पर इस माह कोविड जांच अभियान चलेगा कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर रेलवे के डीआरएम ने लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर विशेष कोविड जांच अभियान जनवरी भर चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आने दिया जाएगा। बिना मास्क पहने यात्रियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।साथ ही मंडल के स्टेशनों एवं परिसर पर कोविड संबंधी पोस्टर और बैनर भी लगाए जाएंगे। एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को अलर्ट भी किया जा रहा है। स्टेशनों पर आने व जाने करने वाले यात्रियों की जांच आरटीपीसीआर से कराई जा रही है। रेल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य प्रयोग पर ही ड्यूटी करने के निर्देशित किया गया है I इस अभियान के तहत अभी तक लगभग 200 यात्रियों पर कोविड संबंधी निर्देशों की अवहेलना करने के लिए जुर्माना भी लगाया गया I

Post Top Ad