मंत्री बृजेश पाठक ने किया रेडक्रास सीएचसी के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 4, 2022

मंत्री बृजेश पाठक ने किया रेडक्रास सीएचसी के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण


लखनऊ, (मानवी मीडिया) रेडक्रास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के विधायक निधि से  नवनिर्मित “प्रति मिनट 150 लीटर आक्सीजन” की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण  मंगलवार को विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक  ने किया | 

इस मौके पर  पाठक  ने कहा कोरोना से जंग में ऑक्सीजन प्लांट्स की अहम भूमिका है । 

सीएचसी रेडक्रास पर निर्मित ऑक्सीजन प्लांट इस दिशा में एक अहम कदम है ।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं मिलें।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्रा ने कहा – सीएचसी रेडक्रास को आक्सीजन प्लांट के तौर पर  यह उपलब्धि प्राप्त हुई है | इस आक्सीजन प्लांट के माध्यम से 30 बेड पर एक ही समय में  निरंतर आक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा – लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना  स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है  |  कोरोना से लड़ने में ऑक्सीजन प्लांट्स महत्पूर्ण हथियार हैं लेकिन हम सभी का यह  प्रयास रहे  कि  इसकी नौबत ही न  आए | इसके लिए लोगों को कोविड का टीका लगवाना चाहिए । 

 तीन जनवरी से 15- 18 वर्ष के किशोर / किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया है । अतः  अधिक से अधिक संख्या में वह टीकाकरण करवाएं । इसके साथ ही  18 साल व इससे अधिक आयु के सभी लोग कोविड के दोनों टीके जरूर लगवाएं जिन लोगों ने कोविड टीके की अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह शीघ्र ही लगवा लें  | टीकाकरण के साथ ही कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें | 

जिले में 10 जनवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी ।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए. पी.सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, रेडक्रास सीएचसी के  अधीक्षक  डा. रितेश  द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Post Top Ad