मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंगकोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 4, 2022

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंगकोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की। 

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि वह प्रतिदिन वैक्सीनेशन की प्रगति की जनपदवार समीक्षा करेंगे। आसन्न विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी जनपदों को 20 जनवरी, 2022 से पूर्व शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाना है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग से वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाये इसके लिए सभी जिलाधिकारी प्लानिंग कर लें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारीगण स्वयं वैक्सीनेशन केन्द्रों का भ्रमण कर प्रगति को देखें। 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहली डोज अभी तक नहीं ली है, उनका निगरानी समितियों के माध्यम से सम्पर्क कर उनका पहली डोज दे दी जाये तथा जिनका सेकण्ड डोज ओवर ड्यू हो गया है, उनसे इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क कर उन्हें दूसरी डोज दी जाये। 

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जन सामान्य पैनिक न हों इसके लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है कि वह वैक्सीन की दोनों डोज समय पर ले लें तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तीसरी लहर में ज्यादातर कोरोना संक्रमित या तो लक्षणहीन अथवा माइल्ड लक्षण युक्त देखेे जा रहे हैं, जोकि होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं। अस्पताल जाने की इसमें जरूरत नहीं होती है। उन्होंने निगरानी समितियों के लिए 100-100 मेडिकल किट तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि होम आइसोलेशन के मरीजों को घर पर मेडिकल किट अवश्य पहुंच जाये। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आरआरटी भी एक बार विजिट कर ले। 

उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी है, दवाएं, बेड्स, 

Post Top Ad