कल से लगेगा दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू, कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने किया ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 26, 2021

कल से लगेगा दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू, कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने किया ऐलान


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना के मामलों में तेजी के बाद दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में सोमवार यानी 27 दिसंबर से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की शुरुआत रात 11:00 बजे होगी और यह सुबह 5 बजे तक  लागू रहेगा। उधर, दिल्ली कोरोना ने आज फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1103 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 1103 एक्टिव मरीज हैं। 1 जुलाई के बाद यह सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की तादाद है। 1 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1357 एक्टिव केस थे। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 1 मौत हुई है और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,105 हो गया है। राजधानी में कोरोना के 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के 14,43,352 मामले हैं और 14,17,144 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

Post Top Ad