अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 26, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 



लखनऊ➡️ मानवी मीडिया ➡️मेरठ - पीएम दौरे की तैयारियों को परखेंगे सीएम योगी, 29 दिसंबर को मेरठ के सलावा आ सकते हैं CM, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा होगी, 2 जनवरी को खेल विवि का शिलान्यास करेंगे  प्रधानमंत्री, मेरठ के सलावा गांव में बन रहा है खेल विवि।

➡बांदा- अवैध खनन, परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, SDM, CO  सदर के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, प्रशासन  ने 109 ओवरलोड ट्रकों का किया चालान, प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप, तहसील के मरौली में संचालित बालू खदानों पर कार्रवाई।

➡कानपुर- पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, रस्सी से गला दबाकर पत्नी की हत्या की, हत्या कर आरोपी पति मौके से हुआ फरार, रोते बिलखते बच्चों के सामने ही हत्या की, अवैध संबंध के शक़ में पत्नी की हत्या की, 5 साल की मासूम बेटी ने बताई आंखों देखी, पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नौबस्ता के राजीव नगर इलाके की घटना।

➡एटा- व्यापारी की बेटी के अपहरण का मामला, पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद किया, सर्विलांस टीम की मदद से किशोरी बरामद, लड़की को उनके परिजनों को किया सुपुर्द, 2 युवकों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर, नगर के कॉपरेटिव बैंक वाली गली से बरामदगी।

➡लखनऊ- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज, DRDO  लैब और ब्रह्मोस यूनिट का करेंगे शिलान्यास, कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, अमौसी एयरपोर्ट के बगल में DRDO लैब की स्थापना, DRDO दोनों प्रोजेक्ट पर 10 हज़ार करोड़ का करेगा निवेश, प्रोजेक्ट से प्रदेश में लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार।

➡लखनऊ- सीएम योगी शहीद विंग कमांडर को दी श्रद्धांजलि, विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को विनम्र श्रद्धांजलि दी, मुख्यमंत्री ने हर्षित सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, विंग कमांडर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, राजस्थान के जैसलमेर में शहीद हुए थे हर्षित सिन्हा, परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी-सीएम।

➡लखनऊ- DRDO  लैब और ब्रह्मोस यूनिट का शिलान्यास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे, सीएम योगी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, सीएम और रक्षा मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, अमौसी एयरपोर्ट के पास में DRDO लैब की स्थापना, DRDO दोनों प्रोजेक्ट पर 10 हज़ार करोड़ का करेगा निवेश, प्रोजेक्ट से प्रदेश में लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार।

➡मुरादाबाद- आप सांसद संजय सिंह पहुंचे मुरादाबाद, बिजनौर में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल, आप सांसद संजय सिंह का बयान, यूपी में सभी को 300 यूनिट बिजली फ्री- सिंह, पिछला बकाया बिजली का बिल होगा माफ-सिंह, यूपी में 24 घंटे बिजली देने का वादा- सिंह, प्रदेश के 10 लाख लोगों को नौकरी- सिंह, बेरोजगार युवाओं को 5 हजार बेरोजगारी भत्ता-सिंह, काला धन स्विस बैंको में और बढ़ा-सिंह, '5 साल में जनता ने क्या भोगा, किसी से छुपा नहीं।

➡लखीमपुर- नेपाल सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला, कस्टम टीम के सदस्यों पर तस्करों ने किया हमला, कस्टम टीम के सिपाही को तस्करों ने जमकर पीटा, नेपाल सीमा पर तस्करी करता है तस्कर रज्जन गुप्ता, कस्टम इंस्पेक्टर ने पलिया पुलिस में दर्ज कराई FIR, नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर से हो रही तस्करी।

➡मेरठ- सीसीएस विवि को मिला नया कुलपति, डॉ नरेन्द्र तनेजा का कार्यकाल हुआ पूरा, अब प्रो संगीता शुक्ला विवि की कुलपति, प्रो संगीता शुक्ला ने कार्यभार गृहण किया।

➡मुजफ्फरनगर- युवती से दुष्कर्म की वारदात, वारदात के बाद युवती को सड़क पर फेंका, पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप, पीड़ित युवती की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली का मामला।

➡अयोध्या- गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 कंटेनर के बीच में घुसी रोडवेज बस, बाल-बाल बचे बस में सवार सभी यात्री, घायल यात्रियों को भेजा गया अस्पताल, रानोपाली चौकी के साकेत पुरी मोड़ का मामला।

➡कन्नौज- कारोबारी पीयूष जैन के घर में छापेमारी की कार्रवाई, दीवारों व जमीन में कैश छिपे होने की आशंका, DGGI दीवारों व जमीन की करा रही खुदाई, घर से मिले नगदी और जेवर पर रहस्य बरकरार, टीम का सर्च ऑपरेशन 3 दिन से लगातार जारी, शहर के छिपट्टी मोहल्ले में है कारोबारी के तीनों मकान।

➡मुरादाबाद- उत्तराखंड के पहाड़ों ने जमकर बर्फबारी, जिले में 27,28 दिसंबर को ठंडी हवा चलने का अनुमान, कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा, बादल छाए रहने की संभावना, 29 ,30 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बरसात की संभावना।

➡कानपुर देहात- टैंकर ने डंपर को मारी जोरदार टक्कर, टैंकर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में टैंकर खलासी गंभीर घायल, हादसे के कारण हाइवे पर लगा जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, अकबरपुर के उमरन गांव के पास का मामला।

➡बस्ती- आंचल हत्याकांड का मामला, हत्या का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा, मासूम का गन्ने के खेत में मिला था शव, परशुरामपुर के रोहदा गांव का मामला।

➡बरेली- तहसीलदार पर लगा ट्रकों की वसूली का आरोप, चेकिंग के नाम पर वसूली करते थे तहसीलदार, ट्रक एसोसिएशन ने वीडियो वायरल कर लगाया आरोप, बरेली के बहेड़ी उतराखण्ड बॉर्डर का मामला।

➡श्रावस्ती- 3 घरो में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों को नहीं मिली दमकल की सुविधा, मल्हीपुर के सुलतान जोत गांव का मामला।

➡मेरठ- शहीद के परिवार को मिले 50 लाख रुपए, शहीद सूबेदार रामसिंह की फैमिली को मदद, 19 अगस्त को कश्मीर के राजौरी में हुए शहीद, राज्य सरकार से आई आर्थिक मदद सौंपी।

➡बलिया- बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह का आगमन, किसान सम्मेलन में शामिल होंगे राधामोहन सिंह, फेफना में किसान सम्मेलन का आयोजन किया, राधामोहन सिंह किसानों को सम्बोधित करेगें।

➡बांदा- सुशासन दिवस पर कन्या जन्मोत्सव का शुभारंभ, आज जन्मी 33 बच्चियों का मनाया गया जन्मोत्सव, बच्चियों को सभी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ, जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शुरू की अनोखी पहल।

➡मेरठ- नगर निगम के 2 पार्षदों ने छोड़ी बसपा, बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए, हशमत मलिक, शहजाद ने छोड़ी बसपा।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम’, साल 2021 का आज आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम, 11 बजे देशवासियों को सम्बोधित करेंगे PM, मन की बात कार्यक्रम का 84वां एपिसोड।

➡जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर किया गया, 48 घंटों में अलग-अलग क्षेत्रों मे मुठभेड़, बीते 48 घंटे में 5 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया।

➡दिल्ली- ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM का संबोधन, नए साल में और बेहतर करने का संकल्प लें-PM, नए साल में नए संकल्प लें- पीएम मोदी, देश में बहुत लोग बहुत अच्छा कर रहे-पीएम, कुछ लोग पीढ़ियों के लिए काम कर रहे-PM, बुरे दौर में लोग सेवाभाव से खड़े रहें-पीएम, ‘देश ने वैक्सीनेशन का बड़ा लक्ष्य हासिल किया’, ‘हमारी सामूहिक शक्ति कोरोना को परास्त करेगी’, कोरोना का नया वैरिएंट दस्तक दे चुका-पीएम, ओमिक्रॉन पर लगातार शोध,काम हो रहा-पीएम, कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान रहना होगा-PM, कोरोना से लड़ना है, डरना नहीं है- पीएम मोदी, सतर्कता बहुत बड़ी शक्ति है- पीएम मोदी, हम 100 साल की बड़ी महामारी से लड़ रहे-PM, एक हादसे में CDS हमारे बीच नहीं रहे- पीएम, हमने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को खो दिया-PM, वरुण सिंह भावी पीढ़ी के बारे में सोचते थे-PM, वरुण सिंह ने पूरे समाज को संदेशन दिया-PM, ‘वरुण सिंह शिखर पर पहुंच कर जमीन से जुड़े रहे’, अनुशासन से नए वैरिएंट से लड़ सकते हैं-PM, अनुशासन में और सतर्क रहें लोग- पीएम मोदी, लखनऊ में अनूठा ड्रोन शो हुआ – पीएम मोदी, शो में आजादी के आंदोलन के पहलू- पीएम मोदी, चौरी-चौरा आंदोलन के बारे में दिखाया- पीएम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन दिखा-पीएम, देश के लिए अपने प्रयास मजबूत करते रहें-PM, हमारा भारत असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न-PM, किताबें ज्ञान के साथ व्यक्तित्व भी संवारती है-PM, भारत ने वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया- पीएम।

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजानाथ सिंह का संबोधन, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया-राजनाथ, सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक उदाहरण-सिंह, यूपी में आज बदलाव आया है- राजनाथ सिंह, यूपी सरकार ने बेहतरीन काम किया-राजनाथ, ‘केंद्र की योजनाओं को लागू करने में UP अग्रणी’, ‘यूपी में आज सड़कों का जाल बिछाया जा रहा’, गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा-राजनाथ, मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर चोट की-राजनाथ, आज गरीबों को उनका हक मिल रहा-राजनाथ, गरीबों के खाते में सीधा पैसा पहुंच रहा- राजनाथ, गरीबों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था- राजनाथ, आयुष्मान भारत योजना से लाभ मिल रहा-सिंह, आज यूपी की सरकार बहुत असरदार- राजनाथ, ‘माफियाओं से योगी सरकार सख्ती से निपटी’, यूपी में अब माफियाओं का राज खत्म- राजनाथ, योगी सरकार ने कानून व्यवस्था चुस्त की-सिंह, दुनिया के इंवेस्टर्स आज यूपी आना चाहते-सिंह, ‘विकास के साथ संस्कृति,विरासत को संभाल रहे’

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की इंगेजमेंट, स्मृति ने बेटी की इंगेजमेंट की फोटो शेयर की, होने वाले दामाद और बेटी की फोटो शेयर की, बेटी शैनेल ने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला से की इंगेजमेंट।

➡दिल्ली- पीएम मोदी का कल हिमाचल प्रदेश का दौरा, हिमाचल के मंडी में शिलान्यास कार्यकर्म होगा, हाइड्रोपावर परियोजना का शिलान्यास करेंगे PM, 11000 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, लड़कियां लड़ेंगी अपने हक के लिए-प्रियंका, अपनी उड़ान के लिए, बदलाव के लिए लड़ेंगीं।

➡मुंबई- सलमान खान को सांप ने काटा, मुंबई के पनवेल फार्म हाउस में थे सलमान, तड़के 3 बजे सलमान को अस्पताल ले जाया गया, मुंबई के पनवेल में सलमान का फार्म हाउस है, फिलहाल सलमान खान की तबीयत ठीक है, परिवार के साथ छुट्टी मनाने फार्म हाउस पर थे, आज सुबह 10 बजे सलमान को अस्पताल से छुट्टी दी गई, डॉक्टरों की टीम सलमान खान पर नजर रखे है, बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान को सांप ने काटा।

Post Top Ad