बलिया में बदमाशों ने चाकू से तीन युवकों पर किया हमला, अस्पताल जाते वक्त एक की हुई मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 16, 2021

बलिया में बदमाशों ने चाकू से तीन युवकों पर किया हमला, अस्पताल जाते वक्त एक की हुई मौत


बलिया (मानवी मीडिया) रसड़ा थाना क्षेत्र के सिंगही चट्टी स्थित मंदिर के समीप शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे के आसपास मेला देखकर लौट रहे दो युवकों पर बाइक सवार चार बदमाशों ने बेल्ट व चाकू से हमला बोल दिया। उसी गांव के एक अन्य युवक ने दोनों को पिटता देख उन्हें छुड़ाने गया तो उन लोगों ने तीसरे युवक पर भी हमला बोल दिया। चाकू व बेल्ट के हमले से तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के लोगों जब दौड़ाया तो एक बाइक छोड़ चारों बदमाश भाग निकले। लोगों ने तीनों युवकों को अस्पताल भेजवाया। जहां से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को लबके में लेकर गजेल युवक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार  कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर निवासी देवेंद्र चौहान 35 वर्ष व सुनील 25 वर्ष मेला देखकर घर आ रहे थे। जब वे दोनों सिंगही चट्टी काली मंदिर के समीप पहुँचे तो बाइक से चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बेल्ट एवं चाक़ू से हमला कर दिया। बाइक से मेला देख कर घर जा रहे महराजपुर निवासी मंयक चौहान 25 वर्ष अपने गाँव के लड़के को पिटता देख उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया। आस पास  के लोगों ने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश एक बाइक छोड़ कर भाग निकले। मारपीट एवम चाकू बाजी के  दौरान तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र की हालत गम्भीर होने  चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय  देवेन्द्र चौहान ने सैदपुर के समीप दम तोड़ दिया। मृत्यु का समाचर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस बाइक एवम शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। घायल  मंयक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया की पकड़ी गयी बाइक के आधार कुछ युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।

Post Top Ad