कानपुर ::जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन को योगी ने किया अलर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 31, 2021

कानपुर ::जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन को योगी ने किया अलर्ट


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में जीका वायरस के संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद सभी संबद्ध अधिकारियों को सचेत करते हुये एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये हैं।

योगी ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में जीका वायरस के कुछ मामले मिले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसके संक्रमण को रोकने, उपचार और बचाव के संबंध में सभी प्रबंध किए जाएं।मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है। उन्होंने संक्रामक रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यवाही जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी।योगी ने निगरानी कार्य को तत्परतापूर्वक किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा छिड़काव कार्य लगातार किया जाए। यह कार्यवाही कोविड-19 के साथ साथ जीका वायरस तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में उपयोगी रहेगी।

Post Top Ad