शाहरुख खान के बेटे ने कहा शौकिया लेता हूं ड्रग्स- 12 लोग गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 3, 2021

शाहरुख खान के बेटे ने कहा शौकिया लेता हूं ड्रग्स- 12 लोग गिरफ्तार


मुंबई (मानवी मीडिया): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में क्रूज शिप पर छापा मार हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड किया है। जानकारी के अनुसार पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस छापेमारी में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। खबर है कि इस रेव पार्टी में बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें 9 पुरुष और 3 लड़कियां शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है, जिनसे एनसीबी ने हिरासत में पूछताछ कर रही है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आर्यन खान ने माना कि वह इस पार्टी का हिस्सा था। उसने ये भी माना कि उससे गलती हुई। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने शौकिया तौर पर ड्रग्स सेवन की बात भी कबूल की है। 

अब 2 वकील NCB दफ्तर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता के बेटे के बचाव में यह टीम आई है। इस क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के आयोजनकर्ताओं को NCB ने समन भेजा है। NCB सूत्रों के मुताबिक 6 लोगों ने मिलकर यह ड्रग्स पार्टी आयोजित की थी। सभी को NCB के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि अभी तक न तो सुपरस्टार का नाम आ रहा है और ना ही सुपरस्टार के बेटे के नाम की पुष्टि हो रही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि यह सुपरस्टार कौन है, उसके बेटे का नाम क्या है


।शाहरुख खान के बेटे आर्यन का फोन जब्त कर लिया गया है. 

खबरों की मानें तो कोरडेलिया क्रूज पर बीच समुद्र में पार्टी चल रही थी और इसी पर NCB ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। इस बड़ी ड्रग्स पार्टी में NCB ने करीब 7 घंटे तक छापेमारी की और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। रेड के बाद क्रूज को अब मुंबई लाया जा रहा है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

वहीं, हाल ही में इस पूरे मामले को लेकर एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े ने कहा है कि हमने कुछ लोगों को इंटरसेप्ट किया है। इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है। हम 8-10 लोगों की जांच कर रहे हैं। इस पर समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।

Post Top Ad