दोपहर तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 28, 2021

दोपहर तक के मुख्य समाचार

 

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️-बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह ने 2019 से उन्नाव जनपद में तैनाती के दौरान निलंबित किए गए पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा को बहाल किया ।

➡दिल्ली- 35 फसलों की किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM, कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड देंगे PM।

➡दिल्ली- 3 लोकसभा,30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का एलान किया, इन सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे, देश की 3 लोकसभा,30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव।

➡दिल्ली- चुनाव से पहले उतर प्रदेश सरकार ने याचिका वापस ली, चीनी मिलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस, मायावती सरकार ने 2010 में याचिका दायर की थी, इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी, उत्तर प्रदेश चीनी उपक्रम अधिनियम 1971 में प्रावधान खत्म करेंगे, संशोधन के विवादास्पद प्रावधान खत्म करना चाहते हैं, ये प्रावधान विनिवेश, बिक्री का मार्ग प्रशस्त करते हैं, यूपी राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मिलों का मामला, HC ने लैंड यूज  बदलने,बंद करने पर आदेश दिया था, बदलाव के लिए सरकार कानून पारित नहीं कर सकती थी।

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कन्हैया कुमार के पोस्टर, आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, बिहार,गुजरात के कई नेता कांग्रेस में जा सकते हैं, ज्वाइनिंग कार्यक्रम से पहले कन्हैया के पोस्टर लगे।

➡दिल्ली- यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, धर्मांतरण मामले में कार्रवाई हो रही है – पाठक, कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में स्थान नहीं है – पाठक,  भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है- पाठक, किसानों का आंदोलन राजनीतिक दलों का हुआ, किसानों का बंद पूरी तरह से राजनीतिक- पाठक।

➡दिल्ली- शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती आज, यूथ कांग्रेस का भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम, यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, आईटीओ पर भगत सिंह पार्क में 4 बजे कार्यक्रम, कांग्रेस मुख्यालय में 4.30 बजे प्रेसवार्ता की जाएगी।

➡लखनऊ- लंबे समय के बाद PPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, 2004-2005 बैच के प्रमोशन के लिए DPC खत्म हुई, क्षेत्राधिकारी प्रमोशन के बाद एडिशनल एसपी बनेंगे, कमिश्नरी में तैनात एसीपी बनेंगे एडिशनल डीसीपी, पीपीएस अफसरों में खुशी की लहर।

➡लखनऊ- प्रतापगढ़ कांड में आज DM को ज्ञापन देगी कांग्रेस, प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर दर्ज केस का मामला, घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की, 12 बजे ग्लोब पार्क पहुंचेंगे कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।

➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों का 99 दिन से धरना, ईको गार्डन में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी, कमेटी ने अभी तक शासन को जांच रिपोर्ट नहीं दी, अपनी कई मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरने पर बैठे।

➡लखनऊ- IPL में लाखों का सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार, प्रवीण सिंह,राहुल सिंह,गौरव मंडल की अरेस्टिंग, खाते में 42 लाख रुपए पुलिस ने सीज किए, कई लैपटॉप,मोबाइल और दस्तावेज बरामद हुए, लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस ने अरेस्ट किया।

➡लखनऊ- आंगनबाड़ी वर्कर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की सौगात, आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन का वितरण, 1.23 लाख वर्कर्स को डिवाइस वितरित की, यूपी के बारे में देश-दुनिया की धारणा बदली- मुख्यमंत्री योगी ने 'एक संग' एप भी लॉन्च की।

➡लखनऊ- प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर FIR मामला, कांग्रेसी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, प्रमोद तिवारी पर हुई FIR को लेकर DM को ज्ञापन, मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई- अखिलेश, अखिलेश यादव ने लता मंगेशकर को बधाई दी।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि- अखिलेश, मां भारती के सच्चे सपूत थे भगत सिंह-अखिलेश।

➡लखनऊ- प्रियंका की सुरक्षा को लेकर भड़के कांग्रेसी नेता, कांग्रेस कार्यालय में मेटल डिटेक्टर की कमी पर भड़के, एलआईयू अफसरों से मेटल डिटेक्टर लगाने की मांग।

➡लखनऊ- कौल हाउस में कांग्रेसी पदाधिकारियों को बुलाया गया, प्रदेश अध्यक्ष,सचिव और अन्य पदाधिकारी बुलाए गए, एक घंटे में कांग्रेस कार्यालय पहुंच सकती हैं प्रियंका।

➡लखनऊ- सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा में सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित 2 ट्रक आपस में टकराए, 2 गम्भीर घायलों को भेजा गया अस्पताल, कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में लगा लंबा जाम।

➡प्रयागराज- CBI ने तीनों आरोपियों को कस्टडी में लिया, सेंट्रल जेल से आरोपियों को कस्टडी में लिया, नैनी सेंट्रल जेल से CBI टीम हुई रवाना, 7 दिन की CBI रिमांड पर तीनों आरोपी, आनंद गिरी,आद्या तिवारी से होगी पूछताछ, संदीप तिवारी से भी CBI टीम करेगी पूछताछ।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, तीनों आरोपियों को पुलिस लाइन ले गई CBI, कस्टडी रिमांड पर पुलिस लाइन ले गई CBI, तीनों से पुलिस लाइन में CBI कर रही पूछताछ, आनंद गिरी को हरिद्वार ले जा सकती है CBI, कथित वीडियो को भी सीबीआई लेगी कब्जे में।

➡शामली- एसडीएम देवेंद्र पर जानलेवा हमले की कोशिश, पालिका की भूमि पर सफाई कराने गए थे SDM, बमुश्किल एसडीएम जान बचाकर मौके से भागे, गाड़ी में बैठने के बाद SDM पर हमले की कोशिश, लोगों की भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी को भी घेरा, एसडीएम की गाड़ी के आगे लेटने की कोशिश की, SDM पर हमला करने की घटना CCTV में हुई कैद, कांधला थाने के महोल्ला कुरैसी की पूरी घटना।

➡अलीगढ़- खेत में बच्ची का शव मिलने का मामला, आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी, दारोगा के घायल होने का वीडियो आया सामने, पूर्व प्रधान, 80 से अधिक उपद्रवियों पर केस, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पानी में डूबने से हुई मौत-पोस्टमार्टम रिपोर्ट, शाम तक स्लाइड जांच की आ जाएगी रिपोर्ट, थाना गोंडा इलाके के नगला बिरखू का मामला।

➡अलीगढ़- बीजेपी MLA रविंद्र पाल के काफिले पर पथराव, ग्रामीणों ने MLA के काफिले पर पथराव किया, अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे विधायक, निराश्रित गोवंशों से निजात की ग्रामीण की मांग, समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हुई नोकझोंक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा, 11 नामजद समेत 41 पर मुकदमा किया दर्ज, थाना दादों इलाके के लहरा सलेमपुर का मामला।

➡नोएडा- प्रशासन ने 6 बिल्डरों से 2.77 करोड़ रुपए वसूले, प्राधिकरण-यूपी रेरा-श्रम विभाग की RC पर वसूली, अंसल ग्रुप से यूपी रेरा के 60 लाख रुपए वसूले, पारसनाथ डेवलपर से यूपी रेरा का 5 लाख वसूला, वर्धमान इंफ्रा रियलटेक से यूपी रेरा के 10 लाख, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर से यूपी रेरा का 14.65 लाख, सुपरटेक बिल्डर से RC पर 85.50 लाख वसूला, ओमैक्स बिल्डर से 1.02  करोड़ रुपए वसूले गए।

➡गाजियाबाद- 16 साल से लापता सैनिक का मिला शव, जोशीमठ के हर्षिल में मिला सैनिक का शव, मौत के 16 साल बाद बर्फ में मिला शव, 2005 में सतोपंथ चोटी पर लहराया था तिरंगा, लौटते समय खाई में गिरकर हुए थे लापता, कुछ देर में गाजियाबाद पहुंचेगा पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

➡कानपुर- IAS इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो का मामला, शासन ने मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए, डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा SIT के अध्यक्ष होंगे, एडीजी जोन भानु भास्कर एसआईटी के सदस्य होंगे, एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को सौंपेगी।

➡गोरखपुर- होटल में संदिग्ध युवकों की सूचना पर चेकिंग, मैनेजर के साथ रामगढ़ ताल पुलिस ने की चेकिंग, होटल के एक कमरे में मिले 3 संदिग्ध युवक, दूसरे प्रदेश से आकर होटल में रुके थे तीनों, हड़बड़ाहट में एक युवक गिरने से हुआ घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, रामगढ़ताल ताल क्षेत्र के एक होटल का मामला।

➡ कन्नौज- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दौरा कल, दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, पूर्व MLA कप्तान सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण, कप्तान सिंह महाविद्यालय में होगी मूर्ति स्थापना।

➡कन्नौज- प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर केस मामला, कांग्रेस नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की, गवर्नर को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

➡सीतापुर- सीएम योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम कल, सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट कल सिधौली डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर कार्यक्रम।

➡रायबरेली- पंचायत के विकास कार्यों में लापरवाही, प्रधान,पंचायत सचिव का नहीं खुला खाता, गांव में नहीं शुरू हुआ विकास कार्य, दीनशाह गौरा के थुलरई गांव का मामला।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, सोशल एक्टिविस्ट सहर नकवी ने दाखिल की अर्जी, CBI जांच की ज्यूडिशियल मॉनिटरिंग की मांग की, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग।

Post Top Ad