चाबी का झंझट खत्म, अब चेहरा पहचान कर अपने आप खुल जाएगा कार का दरवाजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 18, 2021

चाबी का झंझट खत्म, अब चेहरा पहचान कर अपने आप खुल जाएगा कार का दरवाजा

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): टेक्नोलॉजी के इस दौर में वाहनों पर लगातार प्रयोग हो रहे है। इसी बीच अब गाड़ियों में नई तकनीक की खोज हुई है, जिसके बाद अब आपकों अपने वाहन का दरवाजा खोलने के लिए चाबी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाड़ी का दरवाजा आदमी का चेहरा पहचानते ही खुल जाएगा।

दरअसल, हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन जेनेसिस मोटर ने एक बड़ा ऐलान किया है। जेनेसिस ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है, जो स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह काम करेगी। इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है, जो चेहरा पहचानकर गाड़ी का दरवाजा खोल देगी, वह भी बिना चाबी के

जेनेसिस ने कहा है कि नई तकनीक का इस्तेमाल अपकमिंग मॉडल GV60 में देखने को मिल सकता है। कंपनी के अनुसार यह नई तकनीक बेहद ही शानदार है और रिस्टबैंड या पिन कोड दर्ज करने की तुलना में बेहतर सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए जैसे ही ड्राइवर की पहचान होगी वैसे ही गाड़ी की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले की सेटिंग्स खुद-ब-खुद एडजस्ट हो जाएंगी।

Post Top Ad