अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 18, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 

लखनऊ➡️ मानवी मीडिया➡️➡दिल्ली- श्रद्धांजलि सभा में बोले सीजेआई एनवी रमना, मौजूदा कानूनी व्यवस्था औपनिवेशिक है-सीजेआई, मौजूदा व्यवस्था भारतीय आबादी के अनुकूल नहीं, न्याय वितरण प्रणाली का भारतीयकरण समय की मांग, लोग न्याय के लिए ज्यादा पैसा खर्च करते हैं- CJI

➡कोलकाता- बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल, बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी।

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, वाराणसी के तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर आरोप, रमेश चंद्र और गुरु प्रसाद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, शिक्षकों के वेतन भुगतान में वित्तीय अनियमितता की, निदेशक सी-इंदुमति ने शासन को भेजी जांच रिपोर्ट, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड RP सिंह ने जिलों से मांगी रिपोर्ट, शिक्षकों के वेतन भुगतान का विवरण किया तलब।

➡लखनऊ-  परीक्षा नियामक प्राधिकरण का कर्मचारी अरेस्ट, एसटीएफ ने नरेंद्र कनौजिया को अरेस्ट किया, फर्जी शिक्षकों के सत्यापन में नरेंद्र करता था मदद, फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षकों की भर्ती होती थी, STF ने 2 लोगों को लखनऊ में भी अरेस्ट किया, एक फर्जी सत्यापन पर 50 हजार लेता था नरेंद्र, अबतक 100 से अधिक शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई। 

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- देश और यूपी के सामने बहुत चैलेंज है- अखिलेश, हम सभी को मुकाबला करना होगा – अखिलेश, प्रदेश में सपा सरकार बनने जा रही – अखिलेश, सपा 400 सीटें जीतने जा रही है – अखिलेश। 

➡लखनऊ- जलभराव के बीच परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी, पानी में रखे ईंटों से गुजरे बच्चे और अफसर, लखनऊ के रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज की तस्वीरें, बारिश के चलते परीक्षा सेंटर में भर गया पानी, डीएम लखनऊ ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई।

➡लखनऊ- पीटीआई कर्मचारी संघ की जनरल बॉडी मीटिंग, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया मीटिंग में शामिल, थोड़ी देर में अखिलेश यादव मीटिंग में शामिल होंगे।

➡लखनऊ- साइबर क्राइम सेल के नए भवन का उद्घाटन, शाम 6 बजे CP डीके ठाकुर करेंगे उद्घाटन, हजरतगंज में बना है नया साइबर क्राइम सेल।

➡लखनऊ- अदीब हत्याकांड का खुलासा  किया गया, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, हत्यारोपी अकमल और अलीम गिरफ्तार, इंदिरानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- MP/MLA कोर्ट पहुंची मंत्री स्वाति सिंह, स्वाति सिंह ने अपने बयान दर्ज कराए, कोर्ट में अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी, बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो वेस्ट में मेंटिनेंस कर्मचारियों की दबंगई,  युवक को मेंटिनेंस की शिकायत करना पड़ा भारी, मेंटिनेंस कर्मचारियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, लात-घूंसों और डंडों से युवक की पिटाई की, मामले में पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने 2 मेंटिनेंस कर्मचारियों को अरेस्ट किया, बिसरख थाने की लक्ष्मी साई गार्डन सोसायटी की घटना।     

➡कानपुर- बंधक बनाकर मकान में लूटपाट का मामला, गोविंदनगर इंस्पेक्टर अनूप सिंह पर जांच के आदेश, एडीसीपी साउथ अनिल कुमार को सौंपी गई जांच, इंस्पेक्टर ने लूट की जगह लिखा था चोरी का केस,  उच्चाधिकारियों को गुमराह कर लिखा था केस, बुजुर्ग महिला,गार्ड को बंधक बनाकर की थी लूट, 4 असलहाबंद बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम, डेढ़ लाख कैश,जेवर लूटकर फरार हुए थे बदमाश, गोविंदनगर के T-ब्लॉक इलाके का था मामला।   

 ➡चित्रकूट- पूर्व मंत्री मनोज पांडेय का बयान- उत्तर प्रदेश में विकास ठप हो गया, उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण विरोधी सरकार, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे, झांसी,पीलीभीत में ब्राह्मणों की हत्या हुई, ब्राह्मणों को भागीदारी अखिलेश यादव ने दी- मनोज।   

➡बदायूं- महान दल,सपा की संयुक्त जनाक्रोश रैली में भारी भीड़, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजन, जल्द ही कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले हैं धर्मेंद यादव, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य भी होंगे शामिल, हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में हो रहा आयोजन।    

➡प्रयागराज- ओम प्रकाश राजभर की चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात, यूपी चुनाव को लेकर दोनों नेताओं में चर्चा हुई, प्रयागराज में मिले राजभर और चंद्रशेखर आजाद, सुबह मुकेश सहनी से ओपी राजभर ने मुलाकात की थी, आज ओवैसी से भी ओपी राजभर की मुलाकात होगी। 

➡सीतापुर- जिला अस्पताल का हाल बदहाल, चिल्ड्रेन वार्ड में बढ़ रही बच्चों की संख्या, चिल्ड्रेन वार्ड में कल 2 बच्चों की हुई मौत, 41 बच्चे चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती, बुखार,निमोनिया,टाइफाइड से पीड़ित हैं बच्चे, इलाज ना मिलने से लखनऊ जाना पड़ता है-परिजन, 4 बेड के सहारे चल रहा है डेंगू वार्ड, स्टाफ नर्सों के सहारे चल रहा है वार्ड।

➡मुजफ्फरनगर-  मृतक सोनू कश्यप की मौत का मामला, पुलिस की कार्यशैली से परिजन नाराज,  पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात कही थी, 14 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिल पाई बॉडी, रालोद के पूर्व मंत्री योगराज सिंह से मिले परिजन, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली का मामला।  

➡प्रयागराज-  बसपा का प्रबुद्ध महिला विचार गोष्ठी का आयोजन, 2022 चुनाव को देखते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन,गोष्ठी, BSP महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी होंगी शामिल, कल्पना मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल, प्रयागराज के सिलिव लाइन में होगा आयोजन।

➡अमरोहा-  में भाजपा नेता  के घर हमले का मामला, चोरी,लूट के इरादे से घर में घुसे थे 3 बदमाश, पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी के आधार पर आरोपी गिरफ्तार, बाकी 2 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी। 

➡अमेठी- उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान- विकास के नाम पर भी अमेठी बढ़ रहा – पाठक, ब्रजेश पाठक ने स्मृति ईरानी का आभार जताया, ऐसा कार्यक्रम लखनऊ में भी होना चाहिए-पाठक, अमेठी लंबे समय तक पीड़ा सह रहा था – पाठक।

➡जालौन- जिले की बेटी ने शूटिंग में दिखाई प्रतिभा,  गोल्ड  मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन, 12वीं की छात्रा उमंग यादव ने जीता मेडल, एमपी की राज्यस्तरीय प्रतिगोगिता में मेडल जीता, जालौन के डकोर की निवासी हैं उमंग यादव। 

➡बदायूं- युवक की सरेराह गुंडों ने जमकर पिटाई की, गुंडों ने पहले भी परिवार पर किया था हमला, समझौता ना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी, बिसौली पुलिस दबंगों पर नहीं कर रही कार्रवाई, बदायूं के बिसौली कोतवाली नगर का पूरा मामला।

➡पीलीभीत- भाकियू नेता राकेश टिकैत पहुंचे पीलीभीत, गन्ने का भुगतान नहीं हुआ-राकेश टिकैत, शराब के ठेके खुल सकते लेकिन स्कूल नहीं, नौजवान को बेरोजगर बनाने का प्लान चल रहा, खेती से लोगों को हटाने का प्लान है-टिकैत, 10 महीने से आंदोलन चल रहा-राकेश टिकैत, सरकार सुनने को तैयार नहीं है-राकेश टिकैत, बिलसंडा पहुंचे थे भाकियू नेता राकेश टिकैत।

➡बदायूं- सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बयान, बीजेपी सरकार में रोजगार छिना- धर्मेंद्र, हर वर्ग का व्यक्ति परेशान-धर्मेन्द्र  यादव, बीजेपी सरकार में किसानों का शोषण-धर्मेन्द्र।

➡अमेठी- अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट का बयान, स्मृति ईरानी,बृजभूषण शरण सिंह को धन्यवाद-फोगाट, 'ग्रामीणांचल में इस तरह के आयोजन अच्छी बात', खेल से शरीर स्वस्थ और मन शांत रहता- फोगाट।

➡मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन तोमर की महापंचायत, बढ़ती महंगाई, कृषि कानून के खिलाफ पंचायत, पुरकाजी के ब्लॉक प्रांगण में चल रही महापंचायत।

➡ग्रेटर नोएडा- लोहे की रॉड से युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को किया गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में दोस्त ने ही की थी हत्या, बिसरख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡बागपत-  में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की, घटना के बाद बदमाश मौके से हुए फरार, जंगल में लहूलुहान अवस्था में मिला शव, बागपत कोतवाली के बिहारीपुर की घटना। 

➡रायबरेली- कोटेदार के विरोध में ग्रामीणों का हल्ला बोल, ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, कोटेदार पर अनियमितता,भ्रष्टाचार का आरोप, रायपुर नेरूवा के कोटेदार का ग्रामीणों ने किया विरोध

Post Top Ad