जेईई(मेन्स)परीक्षा: धांधली की शिकायत पर देश में 20 ठिकानों पर I सीबीआई का छापा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

जेईई(मेन्स)परीक्षा: धांधली की शिकायत पर देश में 20 ठिकानों पर I सीबीआई का छापा


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- सीबीआई ने गुरुवार को जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई की विभिन्न टीमों ने देशभर में 20 स्थानों पर छापेमारी की। ये रेड दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और जमशेदपुर समेत विभिन्न शहरों में की गई। इस कार्रवाई के बारे में सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने संस्थान, उसके निदेशकों, उनके दलालों/सहयोगियों और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों एवं तीन कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ एक सितंबर, 2021 को मामला दर्ज किया गया। 

बताते चलें कि इन दिनों JEE (Mains) Exams 2021 के फेस-4 के पेपर चल रहे हैं।  इस फेस की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त को हुई। इसके बाद 1 और 2 सितंबर को भी इसकी बची परीक्षा हुई। इस परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की 4 सितंबर को जारी हो सकती है। इस परीक्षा के पहले, दूसरे और तीसरे फेस के एग्जाम फरवरी, मार्च और जुलाई में हुए थे।

Post Top Ad