कल से देश में दूध होगा महंगा, जानिए प्रति लीटर कितनी बढ़ी कीमत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 30, 2021

कल से देश में दूध होगा महंगा, जानिए प्रति लीटर कितनी बढ़ी कीमत


आनंद (गुजरात) (मानवी मीडिया)- अमूल दूध की क़ीमतें गुरुवार (एक जुलाई) से देशभर में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। पहले से ही पेट्रोल, खाद्य तेल और रोज़मर्रा की ज़रूरत की अन्य वस्तुओं की बढ़ी क़ीमतों के चलते बेतहाशा महंगाई से परेशान आम लोगों को और इससे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ब्राण्ड अमूल का विपणन करने वाले सहकारी महासंघ गुजरात को आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फ़ेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने पत्रकारों को बताया कि दूध उत्पादन की बढ़ती लागत और खाद्य वस्तुओं की क़ीमत वृद्धि के कारण यह क़दम उठाना पड़ा है।

परिवहन और पैकिजिंग आदि की लागत में भी ख़ासी बढ़ोतरी हुई है। कल से गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत अपने सभी बाज़ारों में क़ीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। क़ीमतों में बढ़ोतरी से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताज़ा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमशः 29, 23, 26 और 24 रुपये हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अपनी क़ीमतें बढाई थीं

Post Top Ad