केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना इलाज में खर्च करने वालों को मिलेगी टैक्स में छूट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 25, 2021

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना इलाज में खर्च करने वालों को मिलेगी टैक्स में छूट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। इसके तहत कोरोना इलाज के लिए भुगतान पर टैक्स में छूट मिलेगी। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भुगतान करेगा उन्हें इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी। 

 इसके साथ ही ठाकुर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 या उसके बाद यदि किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु होने पर नियोक्ता द्वारा परिजनों को दी जाने वाली परिवार को अनुग्रह राशि पर भी टैक्स में छूट मिलेगी। हालांकि इस अनुग्रह राशि की सीमा तय की गई है। इसके तहत यह राशि 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। यही नहीं सरकार टैक्स से जुड़े कागजात के कंप्लायंस की तारीख भी बढ़ा दी है। वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई। यहां तक कि उन्‍हें बीमारी के खर्च से भी जूझना पड़ा है। इसलिए सरकार उन्‍हें टैक्स रियायत देना चाहती है।  ठाकुर ने बताया कि अगर कोई कंपनी कोरोना से दिवंगत हुए कर्मचारी के प्रभावित परिवार को Ex-Gratia Payment करती है तो उस रकम पर FY 2019-20 और 2021-22 के लिए Tax exempted रहेगा। यह छूट किसी व्यक्ति द्वारा अपने दोस्‍त, रिश्‍तेदार या किसी दूसरे की मदद के लिए दी गई Ex-gratia payment पर ही मिलेगी। रकम की सीमा 10 लाख रुपए होगी। ठाकुर ने बताया कि मकान खरीदने पर भी टैक्स छूट की मियाद बढ़ाई जा रही है। इस मामले में 3 महीने का Tax deduction विस्‍तार दिया गया है। यानि अब घर खरीदार 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी की खरीद कर सकते हैं। उन्‍हें छूट मिलेगी

Post Top Ad