जेल से बाहर आएंगे लालू प्रसाद यादव, रांची हाईकोर्ट ने दी जमानत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 17, 2021

जेल से बाहर आएंगे लालू प्रसाद यादव, रांची हाईकोर्ट ने दी जमानत


पटना (मानवी मीडिया): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। आज रांची हाईकोर्ट ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि उन्हें जेल से बाहर आने में एक-दो दिन लग जाएंगे। बेल बांड भरने के बाद जेल से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू होगी। कोविड संक्रमण के नियम के चलते उन्हें जेल से निकलने में कुछ देरी हो सकती है। लालू प्रसाद यादव की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है। साथ ही उनकी उम्र काफी हो गई है और उन्हें गंभीर बीमारियों ने भी ग्रसित कर लिया है इसलिए उन्हें जमानत दी जाए।

इस मामले में आधी सजा पूरी करने वाले बाकी के दोषियों को जमानत मिल चुकी है। इस बीच रांची हाईकोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो को जमानत दे दी। लालू यादव को दुमका कोषागार में ३.१३ करोड़ की निकासी के मामले में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। लालू आधी सजा काट चुके हैं जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई है। जस्टिस अप्रेश सिंह ने कहा कि लालू यादव 42 महीने और 11 दिन जेल में रहे हैं। यह आधी सजा से ज्यादा का समय है। लालू यादव एक-एक लाख के दो सिक्योरिटी बांड और आईपीसी और पीसी एक्ट के तहत पांच-पांच लाख का जुर्माना भरने के बाद जेल से बाहर आ सकेंगे। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने  ट्विटर पर लिखा है, गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है.बता दो अन्याय करने वालों को हमारा नेता आ रहा है।

Post Top Ad