लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू फिर गिरफ्तार, आज ही मिली थी जमानत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 17, 2021

लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू फिर गिरफ्तार, आज ही मिली थी जमानत


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को फिर हिरासत में ले लिया है। दीप सिद्धू को अभी कुछ घंटे पहले ही तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दी थी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उसे दोबारा किस वजह से गिरफ्तार किया गया है। सिद्धू पर लाल किला हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने का आरोप है।  

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट कोर्ट ने दीप सिद्धू को 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। कोर्ट ने जमानत के साथ कुछ शर्तें भी रखी जिसके तरहस सिद्धू को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी, अपना पासपोर्ट जमा करना होगा, फोन नंबर नहीं बदलना होगा और हिंसा के सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी होगी। क्या है पूरा मामला

सिद्धू को 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला तक पहुंच गये थे और ऐतिहासिक स्मारक परिसर में घुस गये थे। उन्होंने उसकी प्राचीर पर एक ध्वजदंड पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था। ट्रैक्टर परेड हिंसा: दीप सिद्धू को जमानत मिली, मुख्य आरोपी ने खुद को बताया  था निर्दोष - लाल किला हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने दो कांस्टेबल से 20 कारतूस वाली दो मैगजीन छीन ली थीं। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Post Top Ad