अब यात्री ट्रेन में रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 30, 2021

अब यात्री ट्रेन में रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप


मुंबई( मानवी मीडिया) : अगर आपको भी ट्रेन में सफर के दौरान रात को मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने की आदत है तो उस आदत को सुधार लें। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने अपना नियम बदल दिया है। पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर के मुताबिक रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है। इस फैसले के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ये फैसला आग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है। 

दरअसल 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। इसके अलावा रेलवे ने धूम्रपान करने वालों पर भी नकेल कसने का फैसला किया है। रेलवे ऐसे अपराधों के लिए सजा में वृद्धि का प्रस्ताव करने की योजना बना रहा है। रेल अधिनियम की धारा 167 के तहत गाडिय़ों के अंदर धूम्रपान करने वालों को दंडित किया जाता है। धूम्रपान करने वाले यात्रियों को 100 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता है

Post Top Ad