अब टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं व्हाट्सएप चैट ,बेहद आसान है तरीका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 30, 2021

अब टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं व्हाट्सएप चैट ,बेहद आसान है तरीका

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): एनक्रिप्टेड मैसंजिंग एप टेलीग्राम की तरफ से एक नया अपडेट पेश किया गया है, जिसके तहत व्हाट्सएप, लाइन और काकाओटॉक जैसे एप्स से टेलीग्राम के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसमें किसी एक इंसान को भेजे गए चैट से लेकर ग्रुप चैट तक को ट्रांसफर किया जा सकेगा और साथ ही साथ फोटोज सहित वीडियो कॉल्स को भी स्थानांतरित किया जा सकेगा। 
टेलीग्राम संग 60 करोड़ से अधिक यूजर्स जुड़ गए हैं। ऐप ने अपने एक बयान में कहा है कि मैसेजेस को आज के दिन इम्पोर्ट तो किया जा सकेगा, लेकिन उनमें ओरिजिनल टाइमस्टैंप्स शामिल होंगे। कंपनी ने कहा, "टेलीग्राम पर चैट के सभी मेंबर्स मैसेजेस को देख पाएंगे। इस अपडेट के साथ आपको और भी कई सारी चीजें मिलेंगी जैसे कि सीक्रेट चैट या अपना बनाया हुआ कोई ग्रुप या कॉल हिस्ट्री को यूजर्स अपने मन मुताबिक कभी भी डिलीट कर पाएंगे।" 

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करे ट्रांसफर
एंड्रॉयड फोन यूजर्स को सबसे पहले अपना WhatsApp खोलना होगा। अब यहां जिस चैट या ग्रुप को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे टैप करें। चैट सेलेक्ट होते ही आपको More का ऑप्शन दिखेगा। यहां Export Chat को चुनें। अब सामने दिख रहे ऐप्स के ऑप्शन में Telegram को चुनें और शेयर का बटन दबा दें।

iOS यूजर्स ऐसे ट्रांसफर करें आपनी चैट हिस्ट्री
iPhone यूजर्स भी अपने दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की चैट हिस्ट्री को Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए चैट को लेप्ट स्वाईप करें और सीधे Export पर टैप करें।

Post Top Ad