लखनऊ CMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 28, 2020

लखनऊ CMO कार्यालय


लखनऊ, (मानवी मीडिया)28  नवंबर 2020

आज कुल 352 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  किया गया।


आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 10876 लोगो के सैम्पल लिये गये है। 


आज इंदिरा नगर 28, गोमती नगर 29, रायबरेली रोड 16,  आलमबाग 10 , चौक 18,   आशियाना 16,  महानगर 10,   जानकीपुरम 24, विकास नगर 17 , तालकटोरा 10,   इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।आज28.11.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 115 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 115 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 65 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 50 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 


कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.53459

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -51027

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -2432

----------------------------------

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2308 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 112 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

आज दिनांक 28 नवंबर 2020 मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति के शासी निकाय की बैठक आहूत हुई बैठक में जननी सुरक्षा योजना , नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय  क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत अभियान आदि कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा समिति द्वारा की गई समिति द्वारा निर्देशित किया गया के जननी सुरक्षा योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए साथी प्रत्येक प्रथम संदर्भम इकाई पर    प्रति  माह कम से कम 5 सी सेक्शन डिलीवरी अवश्य सुनिश्चित की जाए ।हेल्थ वैलनेस सेंटर के क्रियान्वयन करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

[11/28, 9:06 PM] CMO OFICयोगेश रघुवंशी: आज दिनांक 28.11.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 9 

जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 6

गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 3

जनपद              बलरामपुर 1  

जनपद               गोरखपुर 1

जनपद                बलिया 1

Post Top Ad