बिजली विभाग में विकास दूबे की दहशत, 3 AC, 12 पंखे, 20 CCTV फिर भी बिल मात्र 450 रुपए ******************************** कानपुर (मानवी मीडिया): मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दूबे को लेकर एक और खुलासा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिजली विभाग भी विकास दुबे के आगे नतमस्तक था। विकास दुबे के घर में एसी, फ्रिज सहित सबमर्सिबल औऱ बिजली के तमाम उपकरण लगे हुए थे लेकिन इसके बावजूद भी उसके घर का बिल महज 450 रुपए आया था। विकास दुबे की कोठी में बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों की बात करें तो इनमें तीन एयर कंडीशनर (एसी), 30 के करीब बल्ब, एक सबमर्सिबल, तीन एलईडी टीवी. दो रेफ्रिजेटर, एक दर्जन से अधिक पंखों के अलावा 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। इतने साले बिजली से चलने वाले उपकरणों के बावजूद भी घऱ का बिल महज 450 रुपये आया है। भरपूर बिजली का इस्तेमाल होने के बावजूद भी दुबे के घर में 1 किलोवाट का बिजली मीटर लगा हुआ था। जो बिल आया है उसमें बेसिक चार्ज और कुछ रीडिंग ही बिल दिखाया गया है। सब स्टेशन के रिकॉर्ड बताते हैं कि विकास के कनेक्शन का बिल जमा हो जाता था। यह नहीं पता कि विकास जमा करता था या फिर कोई दूसरा जमा कर आता था।बिजली विभाग के कर्मचारियों की इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो विकास की कोठी में जाकर चैक कर सकें कि कितनी बिजली की खपत वहां हो रही है। विकास की दबंगई का ही आलम था कि कोई भी सरकारी या शासकीय कर्मचारी/अधिकारी उस पर हाथ डालने से डरता था। इतना ही नहीं विकास के जो गुर्गे थे उनके यहां भी मीटर नहीं लगा था।..विकास दुबे के घर में बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर भी बरामद हुआ है। विकास दुबे के घर एक किलोवॉट के कनेक्शन पर तमाम बिजली के उपकरण चलने के बारे में जब एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि विकास दुबे इन्हें जनरेटर से चलाता हो। जेई और दूसरे कर्मचारी मीटर लगाने या लोड चेक करने क्यों नहीं गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अब गांव में टीम भेज कर सभी घरों में लोड और मीटर चेक किया जाएगा। फिलहाल बिजली विभाग भी जांच में जुट गया है। कहा जा रहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 19, 2020

बिजली विभाग में विकास दूबे की दहशत, 3 AC, 12 पंखे, 20 CCTV फिर भी बिल मात्र 450 रुपए ******************************** कानपुर (मानवी मीडिया): मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दूबे को लेकर एक और खुलासा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिजली विभाग भी विकास दुबे के आगे नतमस्तक था। विकास दुबे के घर में एसी, फ्रिज सहित सबमर्सिबल औऱ बिजली के तमाम उपकरण लगे हुए थे लेकिन इसके बावजूद भी उसके घर का बिल महज 450 रुपए आया था। विकास दुबे की कोठी में बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों की बात करें तो इनमें तीन एयर कंडीशनर (एसी), 30 के करीब बल्ब, एक सबमर्सिबल, तीन एलईडी टीवी. दो रेफ्रिजेटर, एक दर्जन से अधिक पंखों के अलावा 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। इतने साले बिजली से चलने वाले उपकरणों के बावजूद भी घऱ का बिल महज 450 रुपये आया है। भरपूर बिजली का इस्तेमाल होने के बावजूद भी दुबे के घर में 1 किलोवाट का बिजली मीटर लगा हुआ था। जो बिल आया है उसमें बेसिक चार्ज और कुछ रीडिंग ही बिल दिखाया गया है। सब स्टेशन के रिकॉर्ड बताते हैं कि विकास के कनेक्शन का बिल जमा हो जाता था। यह नहीं पता कि विकास जमा करता था या फिर कोई दूसरा जमा कर आता था।बिजली विभाग के कर्मचारियों की इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो विकास की कोठी में जाकर चैक कर सकें कि कितनी बिजली की खपत वहां हो रही है। विकास की दबंगई का ही आलम था कि कोई भी सरकारी या शासकीय कर्मचारी/अधिकारी उस पर हाथ डालने से डरता था। इतना ही नहीं विकास के जो गुर्गे थे उनके यहां भी मीटर नहीं लगा था।..विकास दुबे के घर में बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर भी बरामद हुआ है। विकास दुबे के घर एक किलोवॉट के कनेक्शन पर तमाम बिजली के उपकरण चलने के बारे में जब एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि विकास दुबे इन्हें जनरेटर से चलाता हो। जेई और दूसरे कर्मचारी मीटर लगाने या लोड चेक करने क्यों नहीं गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अब गांव में टीम भेज कर सभी घरों में लोड और मीटर चेक किया जाएगा। फिलहाल बिजली विभाग भी जांच में जुट गया है। कहा जा रहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Post Top Ad