तेजी से फैल रहा कोरोना, चंडीगढ़ में पांच और पंजाब में तीन नए केस आए सामने - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

तेजी से फैल रहा कोरोना, चंडीगढ़ में पांच और पंजाब में तीन नए केस आए सामने




  • पंजाब मंगलवारर 28 अप्रैल, 2020 |जालंधर/चंडीगढ़/तरनतारन पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की गिनती कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई नया मामला सामने आने से लोगों को खौफ का माहौल है। पुलिस प्रशासन भले भी इस जानलेवा वायरस पर काबू पाने के लिए हर प्रयास कर रहा है बावजूद इसके, मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। आज चंडीगढ़ में पांच, जालंधर में एक और तरनतारन में दो नए मामले सामने आए है। जालंधर में जवाला नगर निवासी 46 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 79 हो गई है। तरनतारन में दो लोग संक्रमित मिले है जबकि चंडीगढ़ में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें चार महिलाएं शामिल है। ये सभी मरीज सेक्टर 30 के निवासी है। यहां मरीजों का आकड़ा बढ़कर 50 तक पहुंच गया है। जालंधर पंजाब का पहला जिला बन गया है जहां कोरोना वायरस मरीजों की गिनती सबसे ज्यादा है। ताजा आकड़ों के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस के जालंधर में 79, मोहाली में 64, पठानकोट में 25, नवांशहर में 20, मानसा में 13, पटियाला में 61, तरनतारन में 8, मोगा में 4, फरीदकोट में 3 संगरूर में 3, बरनाला में 2, फगवाड़ा में 3, कपूरथला में 3, फतिहगढ़ साहिब में 2, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, होशियापुर में 8, मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में 1 केस सामने आया है। पंजाब में अब तक कुल 332 केस सामने आ चुके है जबकि मरने वालों की गिनती 19 तक पहुंच गई है




Post Top Ad