अकेले रहने वाले सीनियर सिटिज़न को पुलिस ने ऐसा दिया सरप्राइज कि बुजुर्ग की आंखों में आ गया पानी, देखें video - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

अकेले रहने वाले सीनियर सिटिज़न को पुलिस ने ऐसा दिया सरप्राइज कि बुजुर्ग की आंखों में आ गया पानी, देखें video




  • हरियाणा मंगलवार 28 अप्रैल 2020 |पंचकुला कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। वहीं पुलिस भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने की हिदायत दे रही है। लेकिन पंचकूला में पुलिस ने एक बुजुर्ग को ऐसा सरप्राइज दिया कि जिसे देखकर बुजुर्ग की आँखों में पानी आ गया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने अकेले रहने वाले बुजुर्ग के घर के बाहर जाकर उनका जन्मदिन मनाया। यह देखकर उनकी आंखे नम हो गई। इस पूरे वाकये को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया था। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरियाणा के सीएम ने भी इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया है।











Manohar Lal


@mlkhattar




यह नजारा देखकर आंखें नम हो गईं।मेरी तरफ से भी आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं श्री करन पुरी जी। 🙏




पंचकूला पुलिस ने जिस भावनात्मक तरीके से अकेले रह रहे बुजुर्ग का जन्मदिन मनाया वो अद्भुत व प्रशंसनीय है।@police_haryana@CP_PANCHKULA






Embedded video








Twitter Ads info and privacyइस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी पंचकूला में एक बुजुर्ग के घर के बाहर पहुंचते हैं। वे पहले उनसे नाम पूछती हैं। बुजुर्ग धीरे-धीरे गेट की तरफ बढ़ते हैं और अपना नाम बताता है। वे बोले कि मैं यहां अकेला रहता हूं, सीनियर सिटिजन हूं, लिख लो। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए हैप्पी बर्थ-डे एक साथ एक सुर में बोलने लगते हैं। ये देखकर उनकी आंखे नम हो जाती हैं। वे कहते हैं कि आपको किसने बताया। वे अपने बच्चों को याद करने लग जाते हैं और भावुक हो जाते हैं। तभी पुलिकर्मी उन्हें कहते हैं कि हम भी आपकी फैमिली से हैं। फिर बुजुर्ग को बुलाते हैं और उन्हें बर्थ-डे कैप लगाकर केक कटवाते हैं। 









 





 


Post Top Ad