पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के निर्देशों का पालन डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सेवा भाव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 31, 2020

पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के निर्देशों का पालन डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सेवा भाव

लखनऊ मगलवार 31मार्च  2020                       पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पाण्डेय के निर्देशों का पालन करते हुए डीसीपी नॉर्थ श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडीसीपी श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नॉर्थ जोन की पुलिस एक सेवाधारी के रूप में नजर आ रही है मानों लखनऊ पुलिस के प्रत्येक सदस्यों ने सेवा व्रत ले रखा हो,
जिसके परिणामस्वरूप उत्तरी जोन में लॉक डाउन को सफल बनाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और जनता के बीच मजबूत सामञ्जस्य देखने को मिल रहा है जिससे लॉक डाउन पूर्णतया सफल हो रहा है। 
     नॉर्थ जोन के समस्त एसीपी व प्रभारी निरीक्षकों ने जहाँ एक तरफ सख्ती के साथ लॉक डाउन का अनुपालन कराते हुए जोन में शांति व्यवस्था स्थापित की; वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की संस्कृति-सभ्यता व तहज़ीब की अवधारणा को जीवंत रखते हुए जगह जगह घूम कर गरीब और असहाय लोगों को  भोजन राशन प्रदान किया व साथ ही साथ पुलिस की मदद से स्वयं सेवी संस्थाओं ने भूखों-प्यासों और गरीब मजदूरों व दूर दराज से आकर फंसे हुए लोगों को भोजन पानी कराकर शेल्टर होम भी भिजवाया।
    सड़कों पर आज पिछले दिनों की अपेक्षा एकदम सन्नाटा देखने को मिल रहा है केवल पासधारक और आवश्यक कार्य हेतु निकले हुए लोगों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।अनावश्यक बाहर निकले हुए लोगों को समझा बुझा कर घर वापस भेजने के साथ ही, अनुपालन ना करनेा वालों के विरुद्ध लखनऊ पुलिस कड़ाई से भी पेश आ रही है।
    उत्तरी जोन में पूर्णतया लॉक डाउन सफल होने के साथ साथ शांति व्यवस्था भी कायम है


Post Top Ad