यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की पारदर्शिता, विश्वसनीतया बनाये रखने के आवश्यक कदम उठाये जायें: मुख्य सचिव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की पारदर्शिता, विश्वसनीतया बनाये रखने के आवश्यक कदम उठाये जायें: मुख्य सचिव

लखनऊ बृहस्पतिवार 27 फरवरी 2020 *नकलविहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं: राजेन्द्र कुमार तिवारी


*परीक्षाकेन्द्र पर नकल की शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित 
अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर की जायेगी कड़ी कार्यवाही: मुख्य सचिव


*प्रश्न पत्र  लीकहोने सम्बन्धी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध 
तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी


*परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घंटे के पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के 
आधे घंटे बाद तक मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाये: मुख्य सचिव


*स्ट्रांगरूम अथवा प्रश्न-पत्र की अलमारी जब-जब खोली जाये उसका 
विवरण रजिस्टर पर अंकित कर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक एवं 
अतिरिक्त/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के हस्ताक्षर कराये जायें: राजेन्द्र कुमार तिवारी


*मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को दिये निर्देश


 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, पारदर्शिता, विश्वसनीतया बनाये रखने के सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रश्न-पत्र लीक होने सम्बन्धी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर धारा-144 के अन्तर्गत परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घंटे के पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के आधे घंटे बाद तक मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाये। 
 मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि समस्त केन्द्रों पर रखे समस्त प्रश्न पत्रों की सील का औचक निरीक्षण किया जाये। स्ट्रांग रूम अथवा प्रश्न-पत्र की अलमारी की पेपर सील पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तीनों के हस्ताक्षर हों और वह अलमारी जब-जब खोली जाये उसका विवरण रजिस्टर पर अंकित कर तीनों अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर भी किया जाये। समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर 01 घंटा पहले पहुंचकर अलमारी में रखें प्रश्न-पत्रों की सील चेक कर अपनी उपस्थिति में खुलवायें।
 श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद में जहां-जहां परीक्षा के केन्द्रों पर परीक्षा के प्रश्न-पत्र रखे हुये हैं, उन स्थानों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की जाये। परीक्षा के दिन प्रातः एवं सायं दोनों मीटिंग में पुलिस पेट्रोलिंग की जाये। अति संवेदनशील व संवेदनशील केन्द्रों की पुलिस विभाग द्वारा भी विशेष निगरानी रखी जायें। इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि  शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे किसी भी परीक्षार्थी को अनावश्यक परेशानी न हो और न ही उन्हें किसी प्रकार से भयभीत किया जाये। 
 श्री राजेेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम अथवा जिस अलमारी में प्रश्न-पत्र रखे हों, उसकी निगरानी जिला कण्ट्रोल रूम द्वारा सुनिश्चित की जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि स्ट्रांग रूम या प्रश्न-पत्र की अलमारी वाले कक्ष में सी0सी0टी0वी0/कैमरे 24 घंटे आॅन रहे। समय-समय पर समस्त केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का स्टाॅक वेरीफिकेशन भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षकों को यदि कोई अनियमित्ता की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ-साथ प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा को सूचित करें। 
 प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्रीमती अराधना शुक्ला ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान वाॅयस रिकाॅर्डर युक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अवश्य की जाये। जांच के समय यह भी देखा जाये कि स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे की दिशा स्ट्रांग रूम व अलमारी जिसमें प्रश्न-पत्र रखे हों, की ओर हो। परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा ऐसी कोई भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, जिसे अनुचित साधन के रूप में प्रयोग की आशंका हो, ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाये। 


Post Top Ad