दिल्ली में हमारे जवानों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घायलों की मदद के लिए 1500 ने किया रक्तदान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

दिल्ली में हमारे जवानों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घायलों की मदद के लिए 1500 ने किया रक्तदान




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय बृहस्पतिवार 25 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली  राजधानी दिल्ली की सडक़ों पर हुई हिंसा में कई घरों के चिराग बुझ गए। एक तरफ सुरक्षा बल लोगों की जान मान की सुरक्षा कर रहे हैं वहीं सीआरपीएफ के 1500 जवानों ने अपना खून दान करके इंसानियत की मिसाल कायम की है। सीएपीएफ के 1500 सुरक्षाकर्मियों ने एम्स की तरफ आयोजित कैम्प में गुरुवार को ब्लड डोनेशन कैम्प में हिस्सा लिया। सीएपीएफ के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया है। इसमें सीरआरपीएफ के 500 कर्मी, सीआईएसएफ के 400, बीएसएफ के 350 और आईटीबीपी के 100 सुरक्षाकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया है।वहीं, 30 से अधिक सीआरपीएफ जवानों ने जीटीबी अस्पताल में रक्तदान किया है ताकि घायलों के इलाज में खून की कमी न हो।  उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी आप सदस्य के दोषी पाए जाने पर दोगुनी सजा दी जाए। मुख्यमंत्री ने अपील की कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए। आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा और आगजनी में शामिल होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त सजा दी जानी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी के किसी सदस्य को दोषी पाया जाता है, तो उसे दोगुनी सजा दी जानी चाहिए।वहीं, भाजपा ने दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में लोगों को उकसाने का काम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है। कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि अनुच्छेद-370 के बाद लोगों को भडक़ाने की कोशिश दो महीने से हो रही है। कांग्रेस के नेताओं ने रामलीला मैदान की रैली में लोगों को उकसाने का प्रयास किया। जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली में पिछले दो दिनों से शांति है और गिरफ्तारियां हो रही हैं। साजिश करने वाले बेनकाब होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन-कौन मरे, उनका धर्म बता रहे हैं और कांग्रेस राष्ट्रपति के दरवाजे पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, अनुच्छेद-370 के बाद दो महीने से भडक़ाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस के नेताओं ने रामलीला मैदान की रैली में लोगों को उकसाया। सोनिया गांधी ने कहा कि आर-पार का फैसला है। ये वैसा ही है जब 1984 में राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है।




Post Top Ad