मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया हरियाणा का बजट, शिक्षा और किसानों के लिए बड़ी घोषणा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया हरियाणा का बजट, शिक्षा और किसानों के लिए बड़ी घोषणा



  • शुक्रवार 28 फरवरी, 2020 |चंडीगढ़  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को 2020-21 का बजट पेश किया। 1.42 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में शिक्षा और खेती पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार ने मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत छठी से लेकर 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। इसके लिए कक्षा 5वीं में होने वाली निर्धारित परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाना जरूरी है। वहीं, कृषि विकास के लिए तीन हजार करोड़ से अधिक का बजट रखा किया गया हैखुद बजट पेश कर रहे मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का विस्तार किया जाएगा। जिन परिवारों की आय 1.80 लाख से कम है उनके बच्चों को 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा का खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी।अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को तोहफाकॉलेजों में अनुसूचित जाति के लिए बीस फीसदी सीटें आरक्षित की जाएंगी। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाएगी, ताकि आसानी से उन्हें प्रवेश मिल सके। निशुल्क बनाए जाएंगे विद्यार्थियों के पासपोर्टभारत से बाहर के विश्वविद्यालयों और विदेश में रोजगार के अवसरों को लेकर हरियाणा सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। महाविद्यालयों में एक नई महत्वाकांक्षी योजना पासपोर्ट सहायता के लिए शुरू की गई है। इसके तहत अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के पासपोर्ट निःशुल्क बनाए जाएंगे, जिसकी बजट में घोषणा की गई है। नर्सिंग की छात्राओं को निशुल्क पढ़ाई जाएगी अंग्रेजीसरकारी कॉलेज में नर्सिंग की छात्राओं को निशुल्क अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा निशुल्क पासपोर्ट भी बनवाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 98 खण्डों में खण्डवार नयए आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा सभी राजकीय विद्यालयों में बच्चों के पीने के लिए RO से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना का बढ़ाया दायराहरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अभी तक 1.20 लाख रुपये की तक की वार्षिक आय वाले परिवार ही इसके दायरे में आते थे, लेकिन अब 1.80 लाख तक की आय वाले भी इसके दायरे में आ सकेंगे। कृषि विकास के लिए खोला खजानाहरियाणा की मनोहर सरकार में किसानों का विशेष ध्यान रखा है। कृषि विकास के लिए तीन हजार करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है। जानकारी के मुताबिक कृषि क्षेत्र के लिए 3364.90 करोड़ रुपये का बजट निश्चित किया है। इसके अलावा पशुपालन के लिए 1157 करोड़, बागवानी के लिए 492 करोड़ और मत्स्य पालन के लिए 122 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है



Post Top Ad