महाराष्ट्र: नाना पटोले निर्विरोध चुने गए विधानसभा के स्पीकर, बीजेपी ने किसन कथोरे का नाम वापस लिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2019

महाराष्ट्र: नाना पटोले निर्विरोध चुने गए विधानसभा के स्पीकर, बीजेपी ने किसन कथोरे का नाम वापस लिया



  • 11:36 am रविवार 1 दिसंबर, 2019 




मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास आघाड़ी की ओर से स्पीकर पद के उम्मीदवार कांग्रेस के नाना पटोले का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है। कई विधायकों ने भाजपा से अनुरोध किया कि विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए वह अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले ले जिसपर पार्टी सहमत हो गई। स्पीकर को लेकर सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया गया है।बता दें कि स्पीकर के लिए बीजेपी की ओर से किशन कथोरे का नाम आगे किया है।अध्यक्ष के चुनाव के बाद राज्यपाल का अभिभाषण पटल पर रखा जाएगा। कांग्रेस की तरफ से पहले पृथ्वीराज चव्हाण का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा था लेकिन शनिवार को विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने नाना पटोले के नाम की घोषणा की। यह फैसला कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में किया।एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा, 'पहले विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए फॉर्म भरा था लेकिन अन्य विधायकों के अनुरोध और विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया। अब विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होगा।' बता दें कि कांग्रेस के नाना पटोले को महा विकास अघाड़ी के विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।




महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'भाजपा ने कल किसान कठोरे को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामित किया था। लेकिन कई बार अनुरोध किए जाने के बाद हमने कथोरे की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।'सोनिया-पवार की मुलाकात आज


महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार को लेकर सबकी नजर दिल्ली में रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक पर टिकी है। बैठक में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार के भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। इस बीच, नागपुर में पवार ने कहा कि तीन दल मिलकर सरकार बना रहे हैं, इसलिए समय लग सकता है।




Post Top Ad