जम्मू-कश्मीर में आतंक की फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2019

जम्मू-कश्मीर में आतंक की फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद 



  • 04:39 pm रविवार 1 दिसंबर, 2019 







जम्मू उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां बारामुला जिले के डालरी के घने जंगलों में जवानों ने आज आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इसके साथ ही आतंकियों के बड़े हमले की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की इस नापाक हरकत का बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर 32 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की ओर से घने जंगलों में सर्च आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों का ठिकाना खोज निकाला।तलाशी के दौरान पाया गया कि यहां पांच आतंकियों के छिपने का ठिकाना था। तलाशी में यहां से दो एके 47 राइफल, आरपीजी-तीन, एके 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, गर्म कपड़े तथा युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए। बता दें कि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने ठिकाने को छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि यह आपरेशन सुबह शुरू किया गया था, जो दोपहर बाद हथियारों का जखीरा बरामद होने के साथ खत्म हुआ।


Post Top Ad