जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले CDS, कल हो रहे हैं सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 30, 2019

जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले CDS, कल हो रहे हैं सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय  09:32 am सोमवार 30 दिसंबर , 2019 नई दिल्ली आखिरकार देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का नाम तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, सेनाध्यक्ष बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस होंगे। बिपिन रावत एक दिन बाद 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष पद से रिटायर हो रहे हैं। रावत की जगह मनोज मुकुंद नरवणे नए आर्मी चीफ होंगे।  बता दें कि केंद्र सरकार ने रविवार को ही सीडीएस पोस्ट के लिए उम्र की सीमा बढ़ाई थी।गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने सेना नियमों, 1954 में कार्यकाल और सेवा के नियमों में संशोधन किया है। मंत्रालय ने 28 दिसंबर की अपनी अधिसूचना में कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) या ट्राई-सर्विसेज प्रमुख 65 साल की आयु तक सेवा दे सकेंगे। इसमें कहा गया, 'बशर्ते की केंद्र सरकार अगर जरूरी समझे तो जनहित में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सेवा को विस्तार दे सकती है।' जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। मौजूदा नियमों के अनुसार, तीन सेवाओं के प्रमुख 62 साल की आयु तक या तीन साल तक सेवा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर को सीडीएस पोस्ट और इसके चार्टर एवं ड्यूटीज को मंजूरी दे दी थी।




Post Top Ad