आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है पाक लेकिन कभी जीत नहीं सकेगा: राजनाथ सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2019

आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है पाक लेकिन कभी जीत नहीं सकेगा: राजनाथ सिंह



  • 11:51 am शनिवार 23 नवंबर, 2019




पुणे महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व के अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पाकिस्तान वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़ा है उसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि आतंकवाद के माध्यम से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान छद्म युद्ध में लिप्त है। मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता है हूं कि पाकिस्तान यह छद्म युद्ध कभी नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक जगत में पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पूरी दुनिया में अलग-थलग किया गया है, इसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान ने 'छद्म' युद्ध का जो रास्ता अख्तियार कर रखा है, वह एक दिन उसकी हार का कारण बनेगा।उन्होंने कहा, दुनिया का इतिहास हमें यह बताता और सिखाता है कि जो देश सुरक्षा से जुड़े गतिशील जोखिम और चुनौतियों के अनुरूप खुद को तैयार नहीं करतें, वे खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम करते है। इसलिए जहां हमें बीसवीं शताब्दी में पैदा हुए और फले फूले आतंकवाद से निपटने के लिए खुद को तैयार रखना है, वहीं इक्कीसवीं शताब्दी के नए खतरों का भी मुकाबला करना हैं जिनमें साइबर खतरे और नफरत से भरी विचारधाराओं के विस्तार का मुकाबला करना शामिल है। उन्होंने कहा भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने यह महसूस किया है कि जब भी मानवीय संकट हुआ है या ग्लोबल पीस और स्थिरता के लिए कोई खतरा पैदा हुआ है तो भारतीय सेनाओं ने जिस व्यावसायिकता का परिचय दिया है वह अपने आप में बेमिसाल है। 


Post Top Ad