टीम इंडिया पर आतंकी हमले का खतरा, NIA ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने को कहा 02:21 pm मंगलवार 29, अक्टूबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2019

टीम इंडिया पर आतंकी हमले का खतरा, NIA ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने को कहा 02:21 pm मंगलवार 29, अक्टूबर 2019 


नई दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारतीय क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसे देखते हुए एनआईए ने दिल्ली पुलिस से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का आगाज 3 नवंबर से हो रहा है। इसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाना है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय टीम पर आतंकवादी हमले का खतरा है। इसके बाद एनआईए ने दिल्ली पुलिस को दोनों टीमों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। एक अनाम लेटर में कहा गया है कि कोझिकोड़ स्थित 'ऑल इंडिया लश्कर' भारतीय कप्तान विराट कोहली और अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद राजनेताओं को निशाना बना सकता है। हालांकि कोहली इस सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं और रोहित शर्मा इस टी20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।हालांकि, इस पत्र की विश्वसनीयता को लेकर भी कुछ संशय हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहतीं और मैदान और खिलाड़ियों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने का पूरा इंतजाम कर रही हैं।






 




Post Top Ad