अपराध जगत की प्रमुख  खबरें 29 अक्टूबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2019

अपराध जगत की प्रमुख  खबरें 29 अक्टूबर 2019*

📰 *बिहार में चाचा ने संतान की चाह में काली पूजा पर भतीजे की बलि🔪 दी* - बिहार के भागलपुर जिले में अंधविश्वास के चलते एक बच्चा की हत्या कर दी गई। यहां एक तांत्रिक की सलाह पर चाचा ने अपने 10 साल के भतीजे को कथित तौर पर काली माता को खुश करने के लिए बलि दे दी


📰 *घर के बाहर खेल रही मासूम चाचा ने बनाया हवस का शिकार* - बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय मासूम के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार चाचा अपनी आठ साल की मासूम भतीजी को बहाने से कमरे में ले गया। 


📰 *मुर्शिदाबाद में आपस में ही भिड़े टीएमसी कार्यकर्ता, 3 कीमौत* - पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की भिडंत में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना जालंगी पुलिस स्टेशन से नजदीक टोलटोली इलाके की है। दरअसल, सोमवार शाम टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 


 *👉केरल में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में तीन माओवादी ढेर* - केरल पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन संदिग्ध माओवादियों को मार गिराया है। केरल पुलिस के कमांडो ने पलक्कड जिले के अगाली के जंगलों में हुए एनकाउंटर में इन तीन माओवदियों को मारा है। मारे गए माओवादियों में एक महिला भी शामिल है। सोमवार सुबह ये मुठभेड़ हुई। 


📰 *👉जीजा ने पत्नी को घर ले जाने से किया मना तो साले ने घोंप दिया🔪 चाकू* - दिवाली के दिन भोपाल में एक हृदय विदारक घटना उस समय घटी जब एक युवक ने अपनी पत्नी को घर ले जाने से मना कर दिया। वापस घर ले जाने से मना किए जाने से भड़के लड़की के भाई ने युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।


📰 *अलवर के 👉पूर्व सांसद के बेटे की मौत, मॉल के बाहर मिला शव* - राजस्थान के अलवर में एक मॉल के बाहर कांग्रेस के पूर्व सांसद घासी राम यादव के बेटे का शव मिला है। मृतक का नाम महेंद्र कुमार यादव है। महेंद्र का शव क्रॉस पॉइन्ट मॉल के बाहर संदिग्ध हालत में मिला। 


📰 *जुआ खेलते पकड़ने पर भाजयुमो नेता ने अन्य के साथ थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी पर किया हमला* - विकास खंड चंबा की मसरूंड पंचायत में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भाजयुमो नेता सहित करीब 18 लोगों ने हमला कर दिया। इसमें थाना प्रभारी और दो अन्य पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। चोटिल पुलिस कर्मियों को चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार दिया गया। 


📰 *इंदौर में दो 🚘कारों के बीच टक्कर में छह लोगों 😲की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल* - मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार तड़के तेजाजी नगर थाना इलाके में स्थित रालामंडल के पास दो कारों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 📰 *👉हैदराबाद में आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र👊 ने बिल्डिंग से कूदकर की खुदकुशी* - हैदराबाद के आईआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। छात्र तीसरे वर्ष का छात्र है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। 


Post Top Ad