*अब तक की प्रमुख खबरें 31 अक्टूबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 31, 2019

*अब तक की प्रमुख खबरें 31 अक्टूबर 2019*

📰 *एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना विधायक दल के🙏


नेता, आज राज्यपाल से करेंगे 🗣️मुलाकात* - गुरुवार को शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है। विधायक दल नेता के रूप में एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के सामने रखा था। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। 


📰 *केंद्रशासित 👉प्रदेश जे.के. के पहले उपराज्‍यपाल बने गिरीश चंद्र मुर्मू* - जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन एक्‍ट, 2019 के बीती मध्‍यरात्रि के प्रभावी होने के बाद अस्तित्‍व में आए केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू और कश्‍मीर के पहले उपराज्‍यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली 


📰 *दिल्ली रेलवे स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, इस 👀एक दिन में बिक गए 2.5 लाख़ जनरल टिकट* - दिवाली पर लोगों को यात्रा कराने के बाद अब भारतीय रेलवे छठ पूजा की तैयारी में लगी हुई है। एक दिन में 13 स्पेशल ट्रेन चला रही है।लेकिन इसी बीच रेलवे एक दिन में 2.5 लाख़ जनरल टिकट की बिक्री कर एक रिकॉर्ड भी बना चुकी है। 


📰 *ज्योतिरादित्य👤 सिंधिया को एमपीसीसी अध्यक्ष बनाने पर फिर 🗣️बोलीं मंत्री इमरती देवी, कहा- इस बार मेरी सुनी जाए* - इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए कहा है कि वह पहले से यह मांग करती रही हैं। शायद इस बार उनकी सुनी जाए।


📰 *शिवसेना 👤सांसद संजय राउत बोले- अपनी मांग से पीछे 🗣️नहीं हटे हैं, 145 नंबर हैं तो बीजेपी बना लें सरकार* - महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच अब बात कुछ बनती दिख रही है। लेकिन शिवसेना की विधायक दल की बैठक से पहले एक बार फिर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम मांग से पीछे नहीं हटे हैं। 


📰 *कश्मीर में 🗣️बंगाली मजदूरों की हत्या की घटना पर 👩ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से पूछा✊सवाल* -


📰 *ईडी का शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को फिर✍️ समन, सोमवार को होगी👀 पूछताछ* - बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल मिर्ची से जुड़े केस की जांच के सिलसिले में सोमवार को फिर समन किया है। कुंद्रा से ED के मुंबई दफ्तर में बुधवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई 


📰 *मोदी 👀सरकार का महंगाई को रोकने के 😱लिए बड़ा फैसला, नहीं बढ़ेंगे प्याज और 🗣️दालों के दाम* - देश में प्याज और दाल की कीमतों और उपलब्धता के साथ-साथ सरकार के बफर स्टॉक की समीक्षा के लिए उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई।


📰 *पीएमसी🗣️बैंक घोटाले ने लील ली छठी 👤 जिंदगी, हार्ट अटैक से एक और खाता😱 धारक की मौत* - पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक घोटाला के सामने आने के बाद से इसके खाताधारकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैंक के एक और अकाउंट होल्डर की मौत हो गई है। घोटाले के बाद से इस बैंक के खाताधारक की ये छठी मौत है। 


📰 *गोएयर ✈️ने बेंगलुरु और कोलकाता से दिल्ली के लिए शुरू की नई👍 उड़ान* - भारत की सबसे विश्वसनीय, समयबद्ध और सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गोएयर ने आज अपने कोलकाता-दिल्ली और बेंगलुरु-दिल्ली सेक्टरों पर अतिरिक्त आवृत्तियों की शुरुआत की घोषणा की


📰 *अयोध्या 👉में सीएम की नाराजगी के बाद पॉलीथीन 🗣️में रामलला का प्रसाद ले जाने पर लगी 👎रोक* - रामलला को इलायचीदाना, मिश्री व कच्ची मूंगफली का प्रसाद चढ़ता है, जिसके लिए कपड़े-कागज की थैलियां न होने से दो दिन से प्रसाद बेचने वाले प्रभावित हैं। विवादित परिसर के रिसीवर व कमिश्नर मनोज मिश्र का कहना है कि रामलला को प्रसाद चढ़ाने पर कोई रोक नहीं है, केवल पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। 


Post Top Ad