अब तक की प्रमुख खबरें 01 अक्टूबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 1, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 01 अक्टूबर 2019*

📰 *लगातार दूसरे महीने महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर* - एक अक्तूबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 15 रुपये महंगा हुआ है। 


📰 *मुंबई में 80 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर पर पहुंचा पेट्रोल* - नई दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 19 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखी गई. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 80 रुपये 21 पैसे और डीजल 70 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है


 *👉आज से बदल जाएगी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ये 11 चीजें* - 1 अक्टूबर यानी आज से देशभर में कई नए न‍ियम लागू होने जा रहे हैं, ज‍िसका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ने वाला है। अक्टूबर में कई ऐसे फाइनेंशियल बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर भारी असर डाल सकते हैं


 *👉मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर समारोह में भेजे सरकार- अभिषेक सिंघवी* - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने सलाह दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन करके उसे मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए भेजा जा सकता है। पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। 


📰 *भारत🇮🇳  की अमेरिका को दो टूक, रूस से क्या खरीदना है क्या नहीं यह हमारा अधिकार* - जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के साथ सोमवार को बैठक से पहले कहा कि भारत रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 खरीदने के लिए स्वतंत्र है


📰 *बारिश⛈️ से टूटा 25 साल का रिकॉर्ड,⛓️ कैदियों को करना पड़ा शिफ्ट* - सितंबर के महीने में आसमान से बारिश कुछ ऐसी बरस रही है कि आधे हिंदुस्तान के लिए मुसीबत हो गई। बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, लोग बेघर हो गए हैं, सैकड़ों लोगों की जान भी चली गई है। इतना ही नहीं बारिश के कारण कैदियों को शिफ्ट करना पड़ा है। 


📰 *भाजपा महासचिव राम माधव बोले, फाइव स्टार होटलों में सम्मान के साथ हैं जम्मू-कश्मीर के नजरबंदी* - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान जम्मू और कश्मीर में लगभग 2000-2500 लोग नजरबंद किए गए थे, लेकिन अब केवल 200-250 लोग नजरबंद रह गए हैं। जो हैं, उन्हें फाइव स्टार होटलों में सम्मान के साथ रखा गया है। 


📰 *इकोनॉमी और सरकार के लिए राहत की खबर, पहली तिमाही में चालू खाता घाटा कम हुआ* - कच्चे तेल की कम कीमतों, सेवा जैसे कारोबार से अधिक आय और विदेश में कार्यरत भारतीयों द्वारा ज्यादा धन भेजे जाने के कारण भारत का 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में चालू खाते का घाटा घटकर 14.3 अरब डॉलर हो गया है.


📰 *पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, सेना ने दिया करारा🗣️ जवाब* - पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने पुंछ में फायरिंग को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर के पुंछ के शाहपुर और करनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। *


📰 *पीएमसी बैंक को 11 साल में लगा 4000 करोड़ का चूना* - पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि 2008 से बैंक का घाटा 4,355.46 करोड़ रुपये हो चुका है। बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह, प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एचडीआईएल के निदेशक वाधवन का नाम एफआईआर में है।


📰 *खुशखबरी! दो साल में दिल्ली वासियों को मिलेगी साफ हवा और पानी* - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि दिल्ली की हवा और पानी दो साल के अंदर प्रदूषण से मुक्त होगा। गडकरी ने कहा कि हमने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 13 परियोजनाओं की शुरुआत की है और मैं वादा करता हूं कि आने वाले दो सालों में दिल्ली वासियों को साफ हवा और पानी मिलेगा। *


📰 *महाराष्ट्र 🗳️विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाश आंबेडकर ने किया 142 उम्मीदवारों का एलान* - प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 142 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों का गठबंधन वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) पहले ही प्रदेश की सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है


📰 *👉उपभोक्ता अब मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे खराब सामानों की शिकायत* - खरीदे गए सामानों में गड़बड़ी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया है जिस पर कोई भी ग्राहक सामान में गड़बड़ी की शिकायत अब ऑनलाइन कर सकता है। ऐप का नाम Consumer App रखा गया है।


📰 *कश्मीर🏔️ घाटी में 3 अक्टूबर से खुल जाएंगे सभी स्कूल, सरकार का फैसला* - जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। कश्मीर में अधिकारियों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक, घाटी में हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल 3 अक्टूबर तक और सभी कॉलेज 9 अक्टूबर से पहले खोले जाएंगे।


📰 *नारदाकांड में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत ⛓️में भेजे गए पूर्व आईपीएस एसएमएच मिर्जा* - कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा की जमानत खारिज करते हुए उन्हें 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिर्जा के वकीलों ने कोर्ट को बताया जिस वजह से उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उनकी पूछताछ खत्म हो चुकी है, तो उन्हें रिहा किया जाए। 


Post Top Ad