विक्रमादित्य से राजनाथ ने PAK को चेताया, बोले- दोबारा 26/11 जैसा हमला नहीं होने देंगे रविवार 29 सितंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2019

विक्रमादित्य से राजनाथ ने PAK को चेताया, बोले- दोबारा 26/11 जैसा हमला नहीं होने देंगे रविवार 29 सितंबर, 2019 


नई दिल्ली केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज (रविवार) गोवा में आईएनएस विक्रमादित्य पर सुरक्षाकर्मियों के साथ योग किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, योग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जाता है। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाता है और भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता है, लेकिन हमारी नौसेना और कोस्ट गार्ड अलर्ट हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि जो गलतियां हमने पहली की हैं, अब वो नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम 26/11 हमले को नहीं भूले और पाकिस्तान को अब ऐसा हमला करने की हिमाकत भी नहीं करने देंगे।\स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना को समर्पित करने के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अब देश पाकिस्तान को पहले से बड़ा झटका देने में सक्षम है। शनिवार को खंडेरी के बेड़े में शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा-पाकिस्तान को समझना चाहिए कि आईएनएस खंडेरी के बेड़े में शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की क्षमता बढ़ गई है और अब भारत उसे पहले से बड़ा झटका देने में समर्थ है।उन्होंने कहा कि अब 26/11 जैसी साजिश कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खंडेरी नाम 'स्वॉर्ड टूथ फिश' से प्रेरित है, जो समुद्र के तल के करीब पहुंचकर शिकार करने वाली एक घातक मछली है। खंडेरी भारतीय समुद्री सीमा की सुरक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है। खंडेरी को पी-17 शिवालिक वर्ग के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया गया। यह पनडुब्बी पानी से किसी भी युद्धपोत को नष्ट करने की क्षमता रखती है।  इससे पहले स्कॉर्पियन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस कलवरी थी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर, 2017 में नौसेना को सौंपा था।





 




Post Top Ad