मन की बात में बोले पीएम मोदी, इस दिवाली बेटियों के सम्मान में रखें कार्यक्रम रविवार 29, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2019

मन की बात में बोले पीएम मोदी, इस दिवाली बेटियों के सम्मान में रखें कार्यक्रम रविवार 29, सितंबर 2019 


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दूसरे कार्यकाल में चौथी बार मासिक रेडियो बुलेटिन 'मन की बात' कार्यक्रम दे जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी एक दिन पहले ही 28 सितंबर को अमेरिका की सात दिनों की यात्रा से स्वदेश लौटे हैं। मोदी ने इस मौके पर कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए इस दीपावली के मौके पर देशभर में सम्मान अभियान चलाया जाए। 'सेल्फी विद डॉटर' की तरह 'भारत की लक्ष्मी' अभियान चलाया जाए।मोदी ने की तंबाकू और नशे से दूर रहने की अपील





प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। पीएम मोदी ने युवाओं से ई-सिगरेट से दूर रहने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है। जबकि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है जो सेहत के लिए हानिकारक है।पीएम मोदी ने दीं त्योहारों की शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं।


त्यौहारों के सीजन में चिराग तले अंधेरा मिटाने की अपील


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं इसी को तो कहते हैं 'चिराग तले अंधेरा'। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ, उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है। कुछ घरों में मिठाइयां खराब हो रही होती हैं तो कुछ घरों में बच्चे मिठाई के लिए तरसते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में, पूरी जागरुकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं?            पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई


मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि विदेश दौरे से पहले ही लता दीदी से फोन पर बात की और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है। बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था, जिसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले ही बधाई दी थी।


बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मन की बात कार्यक्रम का ये दूसरा संस्करण था। इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपने विचार रखे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देशवासियों से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की अपील की थी। बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है




Post Top Ad