प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक रविवार 29, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2019

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक रविवार 29, सितंबर 2019 


नई दिल्ली प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्याज की निर्यात नीति में अगले आदेश तक संशोधन किया है। आपूर्ति की कमी के कारण लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों के बीच मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी किस्मों के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने पूरे विश्व से प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।थोक बाजार में हालांकि प्याज की कीमतों में अब कमी आना शुरू हो गई है। देशभर में प्याज के कारोबार के लिए सबसे  चर्चित थोक मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में कीमतें घटने लगी हैं। एक हफ्ता पहले लासलगांव में प्याज का थोक भाव 4 साल की ऊंचाई 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर था जो शुक्रवार को घटकर 3600 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।बता दें शनिवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 70 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनके जरिए दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय के बाहर हुआ, जहां खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 400 राशन की दुकानों पर भी प्याज बेचेगी। 



Post Top Ad