देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 29 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 29 सितम्बर 2019*

📰 *केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के सभी किस्मों के निर्यात पर लगी रोक* - केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्याज की निर्यात नीति में अगले आदेश तक संशोधन कर दिया है। जिसके कारण प्याज के सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है


📰 *विधानसभा उपचुनाव🗳️ भाजपा ने जारी की 32 उम्मीदवारों की सूची* - उत्तर प्रदेश, बिहार, असम सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सूची को जारी किया है।


📰 *गरबा, डांडिया में👉 गैर-हिंदुओं को रोकने🤚 के लिए आधार कार्ड बनाना जरूरी: बजरंग दल* - बजरंग दल के मीडिया संयोजक एस कैलाश ने कहा, 'हमने आयोजकों को प्रवेश स्थलों पर आधार कार्ड को अनिवार्य करने के लिए कहा है ताकि वे कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले गैर हिंदुओं की पहचान कर सकें। 📰 *लंदन👉 भागने की फिराक में थे अंसल ग्रुप के मालिक * - धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली हवाईअड्डे से हिरासत में लिया है। दोनों भारत छोड़कर लंदन भागने की फिराक में थे। 


📰 *बघेल🗣️ ने नाथूराम गोडसे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना* - मुख्यमंत्री ने चुनौती दी कि मोहन भागवत और आरएसएस से जुड़े लोग गोडसे मुर्दाबाद और गांधी के हत्यारे मुर्दाबाद का नार लगाएं तो मैं मान लूंगा ये लोग गांधी को मानते हैं। 


📰 *तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी तमिल भाषा की महानता को मानेंगे: पी चिदंबरम* - चिदंबरम ने ट्वीट किया कि अगर तमिलभाषी एकजुट हो जाएं और एक सुर में बोलें तो हर व्यक्ति तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेगा


📰 *अमित शाह ने साधा नेहरू पर निशाना* - उन्होंने सवाल किया कि जब भारतीय सेना जीत रही थी तो नेहरू ने युद्धविराम की घोषणा क्यों की। जिन लोगों ने गलतियां की उन्हीं के हाथों में इतिहास लेखन भी रहा जिसकी वजह से हमें सही तथ्य पता नहीं लग सके। 


📰 *जम्मू: बॉर्डर से बीएसएफ का एक जवान लापता* - अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए। 


📰 *बिहार: बारिश🌧️ की वजह से गिरी दीवार, 6 लोगों की मौत* - भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया। 


📰 *धोखाधड़ी के मामले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल* - करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं। 


📰 *मन की बातः पीएम मोदी ने लोगों से किया ये आग्रह* - अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की रविवार को रेडियो पर सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुर कोकिला लता मंगेशकर से बात की। 


📰 *राजनाथ सिंह🗣️ ने कहा- पाकिस्तानआतंकवाद को टूल की तरह करता है इस्तेमाल* - रक्षा मंत्री ने आईएनएस विक्रमादित्य पर जवानों के साथ योग का अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान आतंकवाद को टूल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। 


Post Top Ad